ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर राजनीति कर रहे दलों को जनता देगी जवाब

Deputy CM Dushyant Chautala: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बयानबाजी कर रहे नेताओं पर निशाना साथा है. इसके अलावा दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की अटकलों पर भी जवाब दिया.

Deputy CM Dushyant Chautala
Deputy CM Dushyant Chautala
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 16, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 5:58 PM IST

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर राजनीति कर रहे हैं दलों को जनता देगी जवाब

गुरुग्राम: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजनीति कर रही पार्टियों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके आराध्य हैं. राम को लेकर राजनीति हो ही नहीं सकती. जो नेता प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राजनीति कर रहे हैं उन्हें जनता जवाब देगी.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरियाणा में सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के संकेत पर भी दुष्यंत चौटाला ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जेजेपी भी लोकसभा की तमाम 10 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. फिलहाल बीजेपी के साथ हरियाणा में गठबंधन मजबूती के साथ चल रहा है जो आगे भी चलता रहेगा. जहां तक बात सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की है तो, पहले से कोई पार्टी ये नहीं कहती कि हम कम सीटों पर लड़ेंगे. जब चुनाव आयेगा तो बैठकर बातें होती हैं.

हरियाणा के डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इतने साल सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस अब किस बात का न्याय मांग रही है. अपनी सत्ता के दौरान जिस तरह से भ्रष्टाचार कांग्रेस ने किया और अपने लोगों की जेब भरी, वो सिर्फ और सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है. हरियाणा में किसानों की जमीनें रिश्तेदारों को दे दी गई.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मंगलवार को गुरुग्राम में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में गिग वर्कर्स (असंगठित क्षेत्र के मजदूर) के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे था. उन्होंने बताया कि उनकी बेहतरी के लिए बोर्ड गठन करने का फैसला लिया गया है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों के साथ इस बात पर विचार विमर्श किया, साथ ही अधिकारियों से सुझाव भी लिए कि आखिरकार किस तरह से ऐसे कर्मचारियों के लिए सुविधा और सुरक्षा मिल सके.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया बड़ा दावा, बोले- उचाना से ही लडूंगा चुनाव

ये भी पढ़ें- सुनैना चौटाला के बयान पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पलटवार, बोले- जनमत तय करेगा उत्तराधिकारी

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कांग्रेस पर निशाना, बोले- कांग्रेस में हो रही जूतमपैजार, नहीं बना पाए जिला प्रधान

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर राजनीति कर रहे हैं दलों को जनता देगी जवाब

गुरुग्राम: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजनीति कर रही पार्टियों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके आराध्य हैं. राम को लेकर राजनीति हो ही नहीं सकती. जो नेता प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राजनीति कर रहे हैं उन्हें जनता जवाब देगी.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरियाणा में सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के संकेत पर भी दुष्यंत चौटाला ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जेजेपी भी लोकसभा की तमाम 10 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. फिलहाल बीजेपी के साथ हरियाणा में गठबंधन मजबूती के साथ चल रहा है जो आगे भी चलता रहेगा. जहां तक बात सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की है तो, पहले से कोई पार्टी ये नहीं कहती कि हम कम सीटों पर लड़ेंगे. जब चुनाव आयेगा तो बैठकर बातें होती हैं.

हरियाणा के डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इतने साल सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस अब किस बात का न्याय मांग रही है. अपनी सत्ता के दौरान जिस तरह से भ्रष्टाचार कांग्रेस ने किया और अपने लोगों की जेब भरी, वो सिर्फ और सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है. हरियाणा में किसानों की जमीनें रिश्तेदारों को दे दी गई.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मंगलवार को गुरुग्राम में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में गिग वर्कर्स (असंगठित क्षेत्र के मजदूर) के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे था. उन्होंने बताया कि उनकी बेहतरी के लिए बोर्ड गठन करने का फैसला लिया गया है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों के साथ इस बात पर विचार विमर्श किया, साथ ही अधिकारियों से सुझाव भी लिए कि आखिरकार किस तरह से ऐसे कर्मचारियों के लिए सुविधा और सुरक्षा मिल सके.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया बड़ा दावा, बोले- उचाना से ही लडूंगा चुनाव

ये भी पढ़ें- सुनैना चौटाला के बयान पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पलटवार, बोले- जनमत तय करेगा उत्तराधिकारी

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कांग्रेस पर निशाना, बोले- कांग्रेस में हो रही जूतमपैजार, नहीं बना पाए जिला प्रधान

Last Updated : Jan 16, 2024, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.