गुरुग्राम: भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. पहलवान अब अलग-अलग जगहों पर पंचायत कर रहे हैं. आनेवाले समय में अब क्या रणनीति रहने वाली है, इसके लेकर पहलवान रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. इस मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है. वहीं, सोमवार को गुरुग्राम दौरे पर पहुंचे हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब ने कहा है कि टेबल पर बैठकर खिलाड़ियों को बातचीत करनी चाहिए.
दरअसल, गुरुग्राम सेक्टर-29 स्थित बीजेपी कार्यालय में हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पहलवानों की हर मांग को केंद्र सरकार ने माना है. कुछ राजनीतिक पार्टियां बेवजह पहलवानों को हथियार बनाकर उन्हें प्रयोग कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है बिना टेबल पर बैठकर बातचीत करने से किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
'30 जून तक हरियाणा में कई बड़े कार्यक्रम': इसके साथ ही आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियों के बारे में बिप्लब देब ने कहा कि, 30 जून तक हरियाणा में कई बड़े कार्यक्रम होंगे. कई बड़ी रैलियां की जाएंगी. इन रैलियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही जनता से उन योजनाओं का फीडबैक लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पहलवान बजरंग पुनिया का वीडियो संदेश, कहा- जिंदगी दांव पर है, इंसाफ के लिए छोड़ देंगे नौकरी
'देश भर में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी': बिप्लब देब ने कहा कि केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा सके, इसके लिए 30 मई से 30 जून तक कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें तमाम बीजेपी के कार्यकर्ता अलग-अलग जगह क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. वहीं, बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी ली और आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की.
ये भी पढ़ें: भाजपा सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में करेगी रैली, कई बड़े नेता आएंगे हरियाणा