ETV Bharat / state

हरियाणा में अगर बदलना है मुख्यमंत्री, तो रैली में दिखाना होगा शक्ति प्रदर्शन- आरती राव - Gurugram Pataudi BJP Rally on 25 June

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए करीब डेढ़ साल का समय अभी बाकी है, लेकिन प्रदेश में अभी से सियासी पारा सातवें आसमान पर है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे अब बीजेपी में बगावती सुर तेज होने लगे हैं.

Aarti Rao on changing CM Manohar Lal
गुरुग्राम में आरती राव का एक बड़ा बयान
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 7:03 PM IST

हरियाणा में अगर बदलना है मुख्यमंत्री, तो रैली में दिखाना होगा शक्ति प्रदर्शन- आरती राव

गुरुग्राम: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 में होने हैं और राजनीतिक पार्टियों में गुटबाजी भी सामने आ रही हैं. एक बार फिर से बीजेपी में बगावती सुर तेज होने लगे हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य आरती राव का एक बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरती राव ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री बदलना है, तो आगामी 25 जून की रैली को सफल बनाना होगा.

ये भी पढ़ें: BJP-JJP Alliance: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, विपक्ष पर भी लगाए ये आरोप

दक्षिण हरियाणा की राजनीति में राव इंद्रजीत सिंह एक बड़ा नाम है. केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम लोकसभा से चार बार से लगातार सांसद का चुनाव जीतते आ रहे हैं, लेकिन कई बार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से राव इंद्रजीत सिंह की खटपट की खबरें भी सामने आई हैं. फिलहाल लग रहा था की राव इंद्रजीत सिंह और मुख्यमंत्री के बीच सब कुछ ठीक हो गया है. लेकिन ऐसा नहीं है, राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने इस गलतफहमी को अपना बयान जारी कर दूर कर दिया है.

दरअसल, भाजपा के 9 साल पूरे होने पर प्रदेश की सभी लोकसभा क्षेत्र में रैली आयोजित की जा रही है. ऐसे ही आगामी 25 जून को पटौदी में गुरुग्राम लोकसभा की रैली आयोजित की जा रही है. जिसका नेतृत्व गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह कर रहे हैं. वहीं, इस रैली को लेकर आरती राव पटौदी में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी. आरती राव ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि दक्षिण हरियाणा का हरियाणा की राजनीति में बड़ा महत्व है. उन्होंने यह तक कह डाला कि अगर 25 जून को होने वाली रैली में शक्ति प्रदर्शन ना दिखाया गया, तो उसका नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें: JJP Rally in Haryana: बीजेपी के बाद जेजेपी का ऐलान, 10 लोकसभा सीटों पर हर महीने होगी 2 रैली, इस दिन से होगा आगाज

सूत्रों की मानें तो आज से ठीक 10 साल पहले जब राव इंद्रजीत सिंह कांग्रेस में हुआ करते थे. तब भी उनमें मुख्यमंत्री बनने की लालसा थी और इसी बात को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी उनकी खटपट की खबरें सामने आती थी. यही नहीं मुख्यमंत्री बनने के सपने को पूरे करने के लिए उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन थामा था. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. जिसके कारण कई बार राव इंद्रजीत सिंह की मुख्यमंत्री से नाराजगी की खबरें भी सामने आती रही. बहरहाल 2024 चुनाव से पहले राव इंद्रजीत सिंह के खेमे द्वारा एक बार फिर मुख्यमंत्री को लेकर दिए जा रहे बयान पर हरियाणा की राजनीति और भाजपा पर कितना असर डालेंगे यह तो वक्त ही बता पाएगा.

हरियाणा में अगर बदलना है मुख्यमंत्री, तो रैली में दिखाना होगा शक्ति प्रदर्शन- आरती राव

गुरुग्राम: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 में होने हैं और राजनीतिक पार्टियों में गुटबाजी भी सामने आ रही हैं. एक बार फिर से बीजेपी में बगावती सुर तेज होने लगे हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य आरती राव का एक बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरती राव ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री बदलना है, तो आगामी 25 जून की रैली को सफल बनाना होगा.

ये भी पढ़ें: BJP-JJP Alliance: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, विपक्ष पर भी लगाए ये आरोप

दक्षिण हरियाणा की राजनीति में राव इंद्रजीत सिंह एक बड़ा नाम है. केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम लोकसभा से चार बार से लगातार सांसद का चुनाव जीतते आ रहे हैं, लेकिन कई बार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से राव इंद्रजीत सिंह की खटपट की खबरें भी सामने आई हैं. फिलहाल लग रहा था की राव इंद्रजीत सिंह और मुख्यमंत्री के बीच सब कुछ ठीक हो गया है. लेकिन ऐसा नहीं है, राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने इस गलतफहमी को अपना बयान जारी कर दूर कर दिया है.

दरअसल, भाजपा के 9 साल पूरे होने पर प्रदेश की सभी लोकसभा क्षेत्र में रैली आयोजित की जा रही है. ऐसे ही आगामी 25 जून को पटौदी में गुरुग्राम लोकसभा की रैली आयोजित की जा रही है. जिसका नेतृत्व गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह कर रहे हैं. वहीं, इस रैली को लेकर आरती राव पटौदी में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी. आरती राव ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि दक्षिण हरियाणा का हरियाणा की राजनीति में बड़ा महत्व है. उन्होंने यह तक कह डाला कि अगर 25 जून को होने वाली रैली में शक्ति प्रदर्शन ना दिखाया गया, तो उसका नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें: JJP Rally in Haryana: बीजेपी के बाद जेजेपी का ऐलान, 10 लोकसभा सीटों पर हर महीने होगी 2 रैली, इस दिन से होगा आगाज

सूत्रों की मानें तो आज से ठीक 10 साल पहले जब राव इंद्रजीत सिंह कांग्रेस में हुआ करते थे. तब भी उनमें मुख्यमंत्री बनने की लालसा थी और इसी बात को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी उनकी खटपट की खबरें सामने आती थी. यही नहीं मुख्यमंत्री बनने के सपने को पूरे करने के लिए उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन थामा था. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. जिसके कारण कई बार राव इंद्रजीत सिंह की मुख्यमंत्री से नाराजगी की खबरें भी सामने आती रही. बहरहाल 2024 चुनाव से पहले राव इंद्रजीत सिंह के खेमे द्वारा एक बार फिर मुख्यमंत्री को लेकर दिए जा रहे बयान पर हरियाणा की राजनीति और भाजपा पर कितना असर डालेंगे यह तो वक्त ही बता पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.