गुरुग्राम: हरियाणा में बीते दो महीने से हड़ताल पर बैठी आशा वर्कर अब आर-पार की लड़ाई करने के मूड में नजर आ रही है. आशा वर्कर्स दिन में जिला मुख्यालय के सामने लगातार प्रदर्शन कर रही हैं तो दूसरी ओर शाम को गांव-गांव में जाकर कैंडल मार्च अभियान भी शुरू कर दिया है. आशा वर्करों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने जल्दी उनका मानदेय 4 हजार रुपये से बढ़ाकर 26 हजार नहीं किया तो वो आर-पार की लड़ाई लड़ने को भी तैयार है.
ये भी पढ़ें: Haryana Asha Workers Protest: हरियाणा में आशा वर्कर्स का हल्ला बोल, उग्र हुआ प्रदर्शन, हिरासत में कई आंदोलनकारी
दरअसल, पिछले 2 महीने से लगातार आशा वर्कर यूनियन प्रदर्शन कर रही है. लेकिन अब प्रदर्शन कैंडल मार्च में तब्दील हो गया है. जिसके चलते आशा वर्कर यूनियन ने गांव-गांव जाकर कैंडल मार्च निकालना शुरू कर दिया. गुरुग्राम में तिगरा, समसपुर गांव के साथ घाटा गांव में भी आशा वर्कर ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने सरकार को जल्दी मांगें पूरी करने को कहा है.
आशा वर्कर्स यूनियन का कहना है कि बीते दो महीने से लगातार तमाम जिलों के डीसी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी कई बार मांग पत्र सौंप चुके हैं. लेकिन बीते दो महीने से सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है. जिसके बाद मजबूरन कैंडल मार्च अभियान की शुरुआत की गई है. उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तब तक ऐसे ही गांव-गांव में जाकर सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च अभियान किया जाएगा.