ETV Bharat / state

गुरुग्राम:संयुक्त किसान मोर्चा ने किया केएमपी को जाम करने का आह्वान,जानें किस रूट पर करें यात्रा

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा केएमपी हाईवे को जाम करने का आह्वान किया गया है. किसानों की चेतावनी के चलते गुरुग्राम पुलिस ने वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है.

author img

By

Published : May 2, 2021, 9:58 AM IST

Gurugram: United Kisan Morcha calls for KMP to be jammed, police issued traffic advisory
गुरुग्राम:संयुक्त किसान मोर्चा ने किया केएमपी को जाम करने का आह्वान,पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

गुरुग्राम:कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन को नई दिशा देने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी रणनीति के तहत काम करना शुरू कर दिया है. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों से केएमपी हाईवे को जाम करने का आह्वान किया है.

किसानों की चेतावनी के चलते गुरुग्राम पुलिस ने वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है.जिसके तहत कई रूट डायवर्ट किए गए हैं.पुलिस ने लोगों से 10 अप्रैल सुबह 8 बजे से 11 अप्रैल सुबह 8 बजे तक कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे का उपयोग ना करने की अपील की है.

हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ने जानकारी देते हुए बताया कि शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी तरह की हिंसा को रोकने और इस महत्वपूर्ण एक्सप्रेस-वे पर यातायात और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुविधाजनक बनाने के लिए पुलिस द्वारा विस्तृत व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: किसानों पर मुकदमें बंद नहीं होने पर गुरनाम चढूनी ने सरकार को दी ये चेतावनी

पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि मेवात,पलवल और गुरुग्राम से पानीपत की तरफ जाने वाले वाहनों को केएमपी हाईवे पर फरुखनगर से आगे नहीं जाने दिया जाएगा. वहीं केएमपी हाईवे से पानीपत के लिए जाने वाले वाहनों को पंचगांव और फरुखनगर से ही रूट डायवर्ट करके केएमपी हाईवे से नीचे कर दिया जाएगा. वहीं हाईवे पर अतिरिक्त पुलिस बल सहित अतिरिक्त पुलिस नाके भी लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में 12 अप्रैल को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी इनेलो- अभय चौटाला

गुरुग्राम:कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन को नई दिशा देने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी रणनीति के तहत काम करना शुरू कर दिया है. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों से केएमपी हाईवे को जाम करने का आह्वान किया है.

किसानों की चेतावनी के चलते गुरुग्राम पुलिस ने वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है.जिसके तहत कई रूट डायवर्ट किए गए हैं.पुलिस ने लोगों से 10 अप्रैल सुबह 8 बजे से 11 अप्रैल सुबह 8 बजे तक कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे का उपयोग ना करने की अपील की है.

हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ने जानकारी देते हुए बताया कि शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी तरह की हिंसा को रोकने और इस महत्वपूर्ण एक्सप्रेस-वे पर यातायात और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुविधाजनक बनाने के लिए पुलिस द्वारा विस्तृत व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: किसानों पर मुकदमें बंद नहीं होने पर गुरनाम चढूनी ने सरकार को दी ये चेतावनी

पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि मेवात,पलवल और गुरुग्राम से पानीपत की तरफ जाने वाले वाहनों को केएमपी हाईवे पर फरुखनगर से आगे नहीं जाने दिया जाएगा. वहीं केएमपी हाईवे से पानीपत के लिए जाने वाले वाहनों को पंचगांव और फरुखनगर से ही रूट डायवर्ट करके केएमपी हाईवे से नीचे कर दिया जाएगा. वहीं हाईवे पर अतिरिक्त पुलिस बल सहित अतिरिक्त पुलिस नाके भी लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में 12 अप्रैल को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी इनेलो- अभय चौटाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.