गुरुग्राम: प्रदेश के आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले ने शहर गुरुग्राम ने कामयाबी में शोहरत हासिल की है, लेकिन अब गुरुग्राम कोरोना काल में फ्रॉड मामलों में ये शोहरत हासिल करने लगा है. गुरुग्राम में आए दिन फ्रॉड के मामले दर्ज हो रहे हैं.
ठीक ऐसे ही गुरुग्राम का पॉश इलाका कहे जाना वाले डीएलएफ फेस-टू में लोग को बेवकूफ बनाने के लिए फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. इसमें ज्यादातर अमेरिका में रहने वालो लोगों को कंप्यूटर और इंटरनेट के जरिए तकनीक सहायता (Tech Support) देने के नाम पर धोखाधड़ी की जाती थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर डीएलएफ एसीपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. जिसने मकान नं. N-4/19 DLF PH-ll में रेड की. जहां करीब 1 दर्जन युवक काम करते हुए पाए गए. पुलिस ने सभी को हिसारत में लेकर उनसे पूछताछ की.
ये भी पढे़ं:-नूंह पंचायती चुनाव में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाला ऑडियो क्लिप वायरल, शिकायत दर्ज
शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने 10 लोगों छोड़ दिया और कॉल सेंटर संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस गिरफ्त्त ये सभी लोग दूसरे राज्यों से यहां रोजी-रोटी कमाने आए थे, इसी पैसे के लालच ने इनको फर्जी कॉल सेंटर का शिकार बना दिया. पुलिस ने इन सभी को छोड़कर बाकी दो मुख्य अमित ढांडा और सौरव चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.