गुरुग्राम: साइबर सिटी में बीते दिनों से छीना-झपटी की वारदातें बेहद बढ़ गई है, जिस पर लगाम लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने क्राइम ब्रांच को निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द आरोपियों को गरिफ्तार कर जेल भेजा जाए ताकि आम आदमी चैन से जी सके. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और क्राइम ब्रांच की टीम ने स्नैचिंग(snatching) की वारदात करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बहरहाल पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: साइबर सिटी में मिर्ची गैंग का आतंक, आंखों में लाल मिर्च झोककर एजेंट से लूटे साढ़े चार लाख
दरअसल गुरुग्राम पुलिस को अप्रैल के महीने में एक शिकायत मिली थी कि मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक युक्ति से ज्वेलरी(jewellery) और मोबाइल समेत नकदी छीन कर फरार हो गए. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी और गुरुवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशा करने के लिए ही ये काम किया करते थे. बहरहाल दोनों आरोपियों से 9 तोला सोना भी पुलिस ने बरामद कर लिया है जिसमें सोने के 4 कड़े, 1 चेन और 1 लॉकेट शामिल है.
ये भी पढ़ें: हिसार का अनोखा चोर: शराब पीने के लिए स्कूटी पर करता था बैटरी और गैस सिलेंडर की चोरी
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की माने तो कि दोनों आरोपियों की पहचान ईश्वर उर्फ भोलू और विनय के रूप में की गई है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इन आरोपियों से कई और वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.