गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा ने सवा करोड़ रुपये के इलेक्ट्रोनिक के सामान से भरे ट्रक के साध दो बदमाशों को पकड़ा है. पूछताछ में इन बदमाशों ने चोरी की दो और वारदातों को खुलासा किया है. पुलिस ने चेकिंग में बदमाशों से दो अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
दरअसल 23 जून को गुरुग्राम के रामपुरा फ्लाईओवर के पास से पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने पालम विहार यूनिट ने एक बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. बदमाश की पहचान नूंह के गंगवानी निवासी मुस्तकीन के रूप में हुई. पुलिस रिमांड पर बदमाश ने बताया कि 22 जून को लक्ष्मी होटल से इलेक्ट्रॉनिक सामान से भरा ट्रक चुराने के बात कबूली. इसमें सवा करोड़ की कीमत का माल था.
ये भी पढ़ें;हथियारबंद बदमाशों ने खनन माफियाओं को STF की गिरफ्त से छुड़वाया, वीडियो वायरल
चोरी के सामान से भरे ट्रक को उसका भाई अपने घर ले गया था. उसमें से करीब 35 लाख रुपये का सामान उन्होंने बेच दिया था. पुलिस ने समान से भरे ट्रक को बदमाशों से बरामद कर लिया है. पुलिस बेचे गए सामान को बरामद करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने पूछताछ के बाद बदमाशों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.