ETV Bharat / state

सस्ते आईफोन बेचने के नाम पर 10 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले हिरासत में, देशभर में इनके खिलाफ 2857 मामले दर्ज

Gurugram Crime News : गुरूग्राम पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी करने वालों को पकड़ा है. पुलिस ने 6 साइबर ठगों को शिकंजे में लिया है. इनपर ठगी के 2857 केस दर्ज हैं. आरोपियों ने देशभर के लोगों को अपना शिकार बनाया है. एक आंकड़े के मुताबिक इन्होंने करीब 10 करोड़ रूपए ठगे हैं.

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2023, 5:46 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 7:25 PM IST

gurugram cybercriminal cheated 10crore
गुरूग्राम पुलिस ने 10 करोड़ की साइबर ठगी करने वालों को पकड़ा

गुरुग्राम: गुरूग्राम पुलिस लगातार साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी करने वालों को हिरासत में लिया है. ये साइबर ठग गिरोह में काम करते थे. देश भर में करीब 2857 मामले इन पर दर्ज हैं. इन केस के तहत करीब 10 करोड़ रूपए की ठगी का आरोप इन पर है.
गुरूग्राम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन 6 साइबर ठगों का जाल पूरे देश में फैला हुआ था. 10 करोड़ 36 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में 2857 शिकायतें इनके खिलाफ की गई हैं. ये सिर्फ एक तरीके से नहीं बल्कि कई तरीकों से साइबर ठगी को अंजाम देते हुए लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. खास बात ये है कि इस गिरोह में दो महिलाएं भी शामिल थी. साथ ही एक नाबालिग भी इनके लिए काम करता था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह में काम करने वालों की पहचान उपासना, पूजा शर्मा, मनीष, सोनू शर्मा और अकीब के रूप में हुई है.पुलिस ने इन लोगों के पास से 8 फोन और 11 सिम कार्ड बरामद किए हैं. इनके द्वारा किए गए अपराध के पैटर्न के पुलिस जांच रही है. इनसे बरामद किए गए सिम कार्ड के डेटा की गुरूग्राम पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूरे भारत से 10 करोड़ 36 लाख रुपए की ठगी की है. इनके द्वारा किए गए अपराधों में से 9 हरियाणा में दर्ज हैं

सस्ते में आईफोन बेचने के नाम पर भी ठगी: पुलिस के अनुसार ये आरोपी कई तरीके से ठगी करते थे लेकिन आईफोन के शौकीन लोगों को आसानी से शिकार बना लेते थे. इसके लिए इंस्टाग्राम में फेक एकाउंट बनाते थे. इस फेक आईडी के जरिए आईफोन बेचने के नाम पर ठगी करते थे. जब कोई इनसे आईफोन खरीदने के लिए संपर्क करता था तो ये बारकोड का उपयोग रकम मंगाने के लिए करते थे. इसके अलावा नौकरी दिलाने का झांसा देकर भी इन लोगों ने ठगी की है. यूट्यूब पर वीडियो लाइक कराने के नाम पर भी लोगों से रूपए ठगे गए हैं.

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों के चंगुल में फंसा हरियाणा, गुरुगाम और सोनीपत में साइबर ठगों ने लोगों को लगाया लाखों का चूना, हो जाइए आप भी सावधान !

गुरुग्राम: गुरूग्राम पुलिस लगातार साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी करने वालों को हिरासत में लिया है. ये साइबर ठग गिरोह में काम करते थे. देश भर में करीब 2857 मामले इन पर दर्ज हैं. इन केस के तहत करीब 10 करोड़ रूपए की ठगी का आरोप इन पर है.
गुरूग्राम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन 6 साइबर ठगों का जाल पूरे देश में फैला हुआ था. 10 करोड़ 36 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में 2857 शिकायतें इनके खिलाफ की गई हैं. ये सिर्फ एक तरीके से नहीं बल्कि कई तरीकों से साइबर ठगी को अंजाम देते हुए लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. खास बात ये है कि इस गिरोह में दो महिलाएं भी शामिल थी. साथ ही एक नाबालिग भी इनके लिए काम करता था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह में काम करने वालों की पहचान उपासना, पूजा शर्मा, मनीष, सोनू शर्मा और अकीब के रूप में हुई है.पुलिस ने इन लोगों के पास से 8 फोन और 11 सिम कार्ड बरामद किए हैं. इनके द्वारा किए गए अपराध के पैटर्न के पुलिस जांच रही है. इनसे बरामद किए गए सिम कार्ड के डेटा की गुरूग्राम पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूरे भारत से 10 करोड़ 36 लाख रुपए की ठगी की है. इनके द्वारा किए गए अपराधों में से 9 हरियाणा में दर्ज हैं

सस्ते में आईफोन बेचने के नाम पर भी ठगी: पुलिस के अनुसार ये आरोपी कई तरीके से ठगी करते थे लेकिन आईफोन के शौकीन लोगों को आसानी से शिकार बना लेते थे. इसके लिए इंस्टाग्राम में फेक एकाउंट बनाते थे. इस फेक आईडी के जरिए आईफोन बेचने के नाम पर ठगी करते थे. जब कोई इनसे आईफोन खरीदने के लिए संपर्क करता था तो ये बारकोड का उपयोग रकम मंगाने के लिए करते थे. इसके अलावा नौकरी दिलाने का झांसा देकर भी इन लोगों ने ठगी की है. यूट्यूब पर वीडियो लाइक कराने के नाम पर भी लोगों से रूपए ठगे गए हैं.

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों के चंगुल में फंसा हरियाणा, गुरुगाम और सोनीपत में साइबर ठगों ने लोगों को लगाया लाखों का चूना, हो जाइए आप भी सावधान !

ये भी पढ़ें : Gurugram Cyber Crime: ई-कॉमर्स कंपनियों से डिलीवरी के नाम पर फ्रॉड, 3 आरोपी बिहार से गिरफ्तार, सावधान कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

ये भी पढ़ें : AI deepfake Fraud Face Swapping: फेस स्वैपिंग से ठगी, वीडियो कॉल कर शातिर देते हैं वारदात को अंजाम, यहां जानें बचने का सही तरीका

Last Updated : Nov 28, 2023, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.