गुरुग्राम: गुरूग्राम पुलिस लगातार साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी करने वालों को हिरासत में लिया है. ये साइबर ठग गिरोह में काम करते थे. देश भर में करीब 2857 मामले इन पर दर्ज हैं. इन केस के तहत करीब 10 करोड़ रूपए की ठगी का आरोप इन पर है.
गुरूग्राम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन 6 साइबर ठगों का जाल पूरे देश में फैला हुआ था. 10 करोड़ 36 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में 2857 शिकायतें इनके खिलाफ की गई हैं. ये सिर्फ एक तरीके से नहीं बल्कि कई तरीकों से साइबर ठगी को अंजाम देते हुए लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. खास बात ये है कि इस गिरोह में दो महिलाएं भी शामिल थी. साथ ही एक नाबालिग भी इनके लिए काम करता था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह में काम करने वालों की पहचान उपासना, पूजा शर्मा, मनीष, सोनू शर्मा और अकीब के रूप में हुई है.पुलिस ने इन लोगों के पास से 8 फोन और 11 सिम कार्ड बरामद किए हैं. इनके द्वारा किए गए अपराध के पैटर्न के पुलिस जांच रही है. इनसे बरामद किए गए सिम कार्ड के डेटा की गुरूग्राम पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूरे भारत से 10 करोड़ 36 लाख रुपए की ठगी की है. इनके द्वारा किए गए अपराधों में से 9 हरियाणा में दर्ज हैं
सस्ते में आईफोन बेचने के नाम पर भी ठगी: पुलिस के अनुसार ये आरोपी कई तरीके से ठगी करते थे लेकिन आईफोन के शौकीन लोगों को आसानी से शिकार बना लेते थे. इसके लिए इंस्टाग्राम में फेक एकाउंट बनाते थे. इस फेक आईडी के जरिए आईफोन बेचने के नाम पर ठगी करते थे. जब कोई इनसे आईफोन खरीदने के लिए संपर्क करता था तो ये बारकोड का उपयोग रकम मंगाने के लिए करते थे. इसके अलावा नौकरी दिलाने का झांसा देकर भी इन लोगों ने ठगी की है. यूट्यूब पर वीडियो लाइक कराने के नाम पर भी लोगों से रूपए ठगे गए हैं.
ये भी पढ़ें : साइबर ठगों के चंगुल में फंसा हरियाणा, गुरुगाम और सोनीपत में साइबर ठगों ने लोगों को लगाया लाखों का चूना, हो जाइए आप भी सावधान !