गुरुग्राम: देश भर में एनआरसी और सीएए को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली- गुरुग्राम बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की तरफ से चेकिंग की जा रही है. सभी वाहनों को चेक करने के बाद ही दिल्ली में एंट्री करने की अनुमति मिल रही है लेकिन इस चेकिंग के कारण गुरुग्राम- दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर दो घंटा लंबा जाम लग गया है.
प्रदर्शन को लेकर लगाई गई बैरिकेटिंग
गुरुवार सुबह से ही दिल्ली-गुरुग्राम हाइवे पर लम्बा जाम लग गया है. दिल्ली पुलिस हाईवे पर बैरिकेटिंग कर वाहनों की जांच कर रही है. जिसके चलते गाड़ियों पर लंबी कतार लग गई है. दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है. करीब 3 से 4 घंटे से लगे इस जाम में लोग फंसे हुए हैं. फिलहाल पुलिस कोशिश में जुटी हुई है कि जनता को जल्द से जल्द इस जाम से निजात दिला सके और बताया जा रहा है कि ये चैकिंग दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन की आशंका में एहतियात के तौर पर की जा रही है.
बता दें कि नागरिकता कानून पर लेफ्ट की तरफ से बुलाए गए देशव्यापी प्रदर्शन का राजधानी दिल्ली में भी असर देखा जा रहा है. लाल किले के आसपास धारा 144 लगा दी गई है, जिसके बाद चार से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा. उधर, दिल्ली मेट्रो की तरफ से तेरह जगहों पर प्रवेश और निकासी पर रोक लगा दी गई है.
इन स्टेशनों पर नहीं रूकेंगी ट्रेनें
डीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया कि लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक और विश्वविद्यालय के प्रवेश और निकास द्वार बंद किए गए हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रूकेगी. इसमें बताया गया है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनीरका स्टेशनों के द्वार भी बंद किए गए हैं. इन स्टेशनों पर भी ट्रेन नहीं रूकेगी.
ये भी पढ़ें:- फसल बीमा योजना धरातल पर हुई फेल, किसानों को नहीं मिल रहा मुआवजा
इसके साथ ही, ‘हम भारत के लोग’ के बैनर तले नागरिकता कानून के खिलाफ लाल किला से शहीद भगत सिंह पार्क (आईटीओ) तक नागरिकता कानून के खिलाफ मार्च करने की दिल्ली पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. दिल्ली पुलिस ने कम्युनिस्ट पार्टी को भी मंडी हाउस से जंतर मंतर तक नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन मार्च की इजाजत नहीं दी है.