ETV Bharat / state

गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर, हादसे में 1 की मौत, 3 घायल - गुरुग्राम ट्रक स्कोर्पियो टक्कर

स्कॉर्पियों सवार सभी युवक और युवतियां सेक्टर 29 में किसी म्यूजिक नाइट में हिस्सा लेने के लिए निकले थे. जैसे ही राजीव चौक पर पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

gurugram truck collided Scorpio
गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर, हादसे में 1 की मौत, 3 घायल
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 4:02 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला और इसी रफ्तार के कहर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि स्कार्पियो सवार दो युवतियां और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

मामला गुरुवार देर रात रात राजीव चौक फ्लाईओवर का है. जहां गुरुग्राम नंबर की स्कॉर्पियो हीरो हौंडा चौक से दिल्ली की तरफ जा रही थी और जैसे ही राजीव चौक फ्लाईओवर के ऊपर पहुंची, सामने एक ट्रक तेज रफ्तार में लहराता हुआ चल रहा था, जिसकी चपेट में आने से स्कार्पियो सवार प्रवीण नासा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवतियों और एक युवक को गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर

दरअसल, स्कॉर्पियों सवार सभी युवक और युवतियां सेक्टर 29 में किसी म्यूजिक नाइट में हिस्सा लेने के लिए निकले थे. जैसे ही राजीव चौक पर पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़: तेज रफ्तार कार ने मारी बिजली के खंभे को टक्कर, खंभा टूटकर कार पर गिरा

स्थानीय लोगों ने गुरुग्राम पुलिस को इसकी सूचना दी और गुरुग्राम पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच घायलों को किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

2 साल में 768 लोगों की गई जान

साइबर सिटी में तेज रफ्तार के कहर का ये कोई पहला मामला नहीं है. गुरुग्राम पुलिस के आंकड़ों के अनुसार बीते 2 साल 2019 और 2020 के दौरान 89,436 वाहन चालकों के रॉन्ग साइड ड्राइविंग को लेकर चालान किए गए थे. इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस के आंकड़ों के अनुसार बीते 2 साल में गंभीर दुर्घटनाओं मे विभिन्न थाना क्षेत्रों में 1831 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें 768 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि 1478 लोग जख्मी हो गए थे.

गुरुग्राम: साइबर सिटी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला और इसी रफ्तार के कहर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि स्कार्पियो सवार दो युवतियां और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

मामला गुरुवार देर रात रात राजीव चौक फ्लाईओवर का है. जहां गुरुग्राम नंबर की स्कॉर्पियो हीरो हौंडा चौक से दिल्ली की तरफ जा रही थी और जैसे ही राजीव चौक फ्लाईओवर के ऊपर पहुंची, सामने एक ट्रक तेज रफ्तार में लहराता हुआ चल रहा था, जिसकी चपेट में आने से स्कार्पियो सवार प्रवीण नासा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवतियों और एक युवक को गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर

दरअसल, स्कॉर्पियों सवार सभी युवक और युवतियां सेक्टर 29 में किसी म्यूजिक नाइट में हिस्सा लेने के लिए निकले थे. जैसे ही राजीव चौक पर पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़: तेज रफ्तार कार ने मारी बिजली के खंभे को टक्कर, खंभा टूटकर कार पर गिरा

स्थानीय लोगों ने गुरुग्राम पुलिस को इसकी सूचना दी और गुरुग्राम पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच घायलों को किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

2 साल में 768 लोगों की गई जान

साइबर सिटी में तेज रफ्तार के कहर का ये कोई पहला मामला नहीं है. गुरुग्राम पुलिस के आंकड़ों के अनुसार बीते 2 साल 2019 और 2020 के दौरान 89,436 वाहन चालकों के रॉन्ग साइड ड्राइविंग को लेकर चालान किए गए थे. इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस के आंकड़ों के अनुसार बीते 2 साल में गंभीर दुर्घटनाओं मे विभिन्न थाना क्षेत्रों में 1831 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें 768 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि 1478 लोग जख्मी हो गए थे.

Last Updated : Feb 27, 2021, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.