गुरुग्राम: कोरोना काल के इस भीषण संकट में जहां सभी कारोबार ठप पड़े हैं. वहीं कुछ कारोबार ऐसे भी हैं जो तेजी से फल-फूल रहे हैं. ऐसा ही कारोबार है इम्यूनिटी बूस्टर प्रोडक्ट्स या ऑर्गेनिक सामान बेचने का. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन से तमाम उद्योग प्रभावित हुए, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए अपनी इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए लोग ऑर्गेनिक सामान खरीद रहे हैं.
इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए गिलोय, अश्वगंधा और इम्यूनिटी बूस्टर सिरप का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके चलते अब लोग इसे अपना व्यापार बना रहे हैं. गुरुग्राम में भी लॉकडाउन से लेकर अब तक ऐसे अनेकों स्टोर खोले जा चुके हैं. कोरोना जैसी आपदा को अवसर में बदलने वालों में से एक हैं डॉक्टर यश मानिक.
दरअसल जब कोरोना काल में लोग अपने घरों में बंद थे. तब डॉ. यश ने इस आपदा को अवसर में बदलते हुए गुरुग्राम में अपना एक इम्यूनिटी बूस्टर और ऑर्गेनिक सामान का स्टोर खोला.
इस संबंध में डॉ. यश ने बताया कि वो इन गिलोय और अश्वगंधा का पिछले पांच सालों से उपयोग कर रहे हैं. इस कोरोना काल में वो अब तक 20 राज्यों का दौरा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उनको कोरोना वायरस संक्रमण नहीं हुआ. इसका एक ही कारण है स्ट्रांग इम्यूनिटी इसलिए वो लोगों को इस कोरोना काल में अपनी इम्यूनिटी बूस्ट करने की अपील कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स का भी मानना है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती. तब तक इम्यूनिटी बूस्टिंग ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है और इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए लोग गिलोय, अश्वगंधा, हल्दी जैसी चीजों का सेवन करें. जिससे कोरोना का संक्रमण काफी हद तक कम हो सकता है. वही हम भी आपसे अपील करते हैं कि जब तक कोरोना कि वैक्सीन नहीं आती तब तक चेहरे पर मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर पूरी एहतियात बरतें.
ये भी पढ़ें: हिसार के मय्यड़ में किसानों ने किया रोड जाम