गुरुग्राम: देश भर में जहां कृषि कानूनों को लेकर किसान मोर्चा खोले हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार की तरफ से लगातार किसानों को जागरूक किया जा रहा है. इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान किसानों को इन कानूनों की खासियत बताई जा रही है.
इसी कड़ी में साइबर सिटी में कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों के साथ सांझा प्रेस कांफ्रेंस की. इस कांफ्रेंस में कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने अपनी राय दी और कानूनों को किसानों के हित में बताया.
किसानों ने कहा कि कुछ नेता और राजनीतिक पार्टी किसानों को बेवजह बर्गला रही हैं. जो की गलत है. जबकि इस कृषि कानूनों में जो प्रावधान दिए गए हैं. उससे किसानों के हित की लड़ाई आसानी से लड़ी जा सकती है. उन्होंने कहा कि नया कृषि बिल किसानों के उत्थान, उनके संरक्षण के लिए और उनकी सुरक्षा के लिए काम करेगा.
गुरूग्राम में किसानों ने इस बात को लेकर भी सभी किसानों के अपील की कि वो इन कानूनों के बारे में पूरा जानें. क्योंकि इन कानूनों में जो बातें हैं. वो किसानों के हित में हैं. किसानों के हित में ही इस बिल को लाया गया है. इससे एमएसपी पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. साथ ही जिस तरह सरकार ने इन कानूनों में जो चीजें लाई है. उससे किसान का एक-एक दाना खरीदा जा सकेगा. किसानों को अपने मन मुताबिक किसी भी जगह जाकर अपनी फसल बेचने का अधिकार है.
ये भी पढ़ें:पुन्हाना अनाज मंडी में शुरू हुई बाजरे की खरीद, इंतजामों से खुश दिखे 'अन्नदाता'