ETV Bharat / state

मालामाल हो रहा गुरुग्राम आबकारी विभाग!, ठेकों की नीलामी पहुंची 1564 करोड़ के पार - गुरुग्राम में ठेकों की नीलामी

साइबर सिटी गुरुग्राम में शराब के ठेकों के ऑक्शन से एक्साइज विभाग और सरकार को अब तक 1564 करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिल चुका है. अभी 14 जोन के ठेकों का ऑक्शन होना बाकी है. (auction of liquor shops in gurugram)

auction of liquor shops in gurugram
गुरुग्राम में ठेकों की नीलामी पहुंची 1564 करोड़ के पार
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 8:00 PM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम में शराब के ठेकों की 2023-24 की ऑक्शन के बाद एक्साइज विभाग गदगद है. दरअसल 2022-23 में शराब के ठेकों से लाइसेंस फीस के तौर पर 1078 करोड़ रुपये वसूले गए थे. वहीं, इस बार यह आंकड़ा 1564 करोड़ के पार जा पहुंचा है, जबकि 14 जोन की ऑक्शन अभी बाकी है. आबकारी अधिकारी रविंदर सिंह के अनुसार बाकी बचे 14 जोन की नीलामी के बाद यह आंकड़ा 1700 करोड़ के पार हो सकता है.

आबकारी अधिकारी ने कहा कि, शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया में अब तक गुरुग्राम महरौली बॉर्डर पर स्थित शराब की शॉप सबसे सर्वाधिक नीलम की गई है. दरअसल विभाग द्वारा इस शराब के ठेके की सरकारी बोली 23 करोड़ के करीब रखी गई थी, लेकिन यह ठेका 48 करोड़ में नीलाम किया गया है. आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते साल लाइसेंस फीस से 1078 करोड़ का शुल्क वसूला गया था जो इस बार 17 करोड़ के पास जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

आबकारी अधिकारी ने कहा कि, नई पॉलिसी 12 जून से लागू हो जाएगी. इस बार ईस्ट जोन में 79 जोन बनाये गए हैं, जिसमें 158 शराब के ठेके खोले गए हैं और वेस्ट जोन में 176 ठेके खोले गए हैं. आबकारी विभाग द्वारा इस बार अहातों की संख्या भी बढ़ाई गई है. बीते साल देखने में आया था आहतों की संख्या कम होने से लोग शराब की दुकान के बाहर ही सरेआम शराब पीने लगे थे, जिसको लेकर कानून व्यवस्था भी चरमरा गई थी.

वहीं, इस मामले में आबकारी विभाग के ईस्ट जोन की बात करें तो बीते साल विदेशी और अंग्रेजी शराब का कोटा 86 लाख PL (PL. liquor stores) था. वहीं, इस बार यानी 2023-24 में यही कोटा बढ़ा कर 94 लाख PL किया गया है. इसके अलावा देसी शराब का कोटा बीते साल 25 लाख PL था. वहीं, इस साल यह कोटा बढ़ा कर 30 लाख PL किया गया है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में शराब ठेके की नीलामी प्रक्रिया प्रभावित करने के लिए गैंगस्टर सक्रिय! एसटीएफ ने बनाया ये प्लान

गुरुग्राम: गुरुग्राम में शराब के ठेकों की 2023-24 की ऑक्शन के बाद एक्साइज विभाग गदगद है. दरअसल 2022-23 में शराब के ठेकों से लाइसेंस फीस के तौर पर 1078 करोड़ रुपये वसूले गए थे. वहीं, इस बार यह आंकड़ा 1564 करोड़ के पार जा पहुंचा है, जबकि 14 जोन की ऑक्शन अभी बाकी है. आबकारी अधिकारी रविंदर सिंह के अनुसार बाकी बचे 14 जोन की नीलामी के बाद यह आंकड़ा 1700 करोड़ के पार हो सकता है.

आबकारी अधिकारी ने कहा कि, शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया में अब तक गुरुग्राम महरौली बॉर्डर पर स्थित शराब की शॉप सबसे सर्वाधिक नीलम की गई है. दरअसल विभाग द्वारा इस शराब के ठेके की सरकारी बोली 23 करोड़ के करीब रखी गई थी, लेकिन यह ठेका 48 करोड़ में नीलाम किया गया है. आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते साल लाइसेंस फीस से 1078 करोड़ का शुल्क वसूला गया था जो इस बार 17 करोड़ के पास जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

आबकारी अधिकारी ने कहा कि, नई पॉलिसी 12 जून से लागू हो जाएगी. इस बार ईस्ट जोन में 79 जोन बनाये गए हैं, जिसमें 158 शराब के ठेके खोले गए हैं और वेस्ट जोन में 176 ठेके खोले गए हैं. आबकारी विभाग द्वारा इस बार अहातों की संख्या भी बढ़ाई गई है. बीते साल देखने में आया था आहतों की संख्या कम होने से लोग शराब की दुकान के बाहर ही सरेआम शराब पीने लगे थे, जिसको लेकर कानून व्यवस्था भी चरमरा गई थी.

वहीं, इस मामले में आबकारी विभाग के ईस्ट जोन की बात करें तो बीते साल विदेशी और अंग्रेजी शराब का कोटा 86 लाख PL (PL. liquor stores) था. वहीं, इस बार यानी 2023-24 में यही कोटा बढ़ा कर 94 लाख PL किया गया है. इसके अलावा देसी शराब का कोटा बीते साल 25 लाख PL था. वहीं, इस साल यह कोटा बढ़ा कर 30 लाख PL किया गया है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में शराब ठेके की नीलामी प्रक्रिया प्रभावित करने के लिए गैंगस्टर सक्रिय! एसटीएफ ने बनाया ये प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.