गुरुग्राम : हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता चला जा रहा है. अब जयपुर- दिल्ली हाइवे पर एक कैब ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.
ड्राइवर के सिर पर मारी गई गोली : जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह पुलिस को ख़बर मिलती है कि किसी कार के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हो जाती है. पुलिस के अफसरों ने ईटीवी भारत को बताया कि शनिवार सुबह उन्हें ख़बर मिली कि सहरावन गांव के पास अरावली ढाबे के नजदीक एक कैब खड़ी है जिसमें ड्राइवर के सिर पर गोली लगी हुई है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी जांच-पड़ताल के लिए मौके पर बुलाया गया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई. पुलिस ने देखा कि कैब के ड्राइवर के सिर पर गोली लगी हुई है और ड्राइवर सीट पर शव लहूलुहान हालत में है. कैब के ड्राइवर साइड का शीशा भी चकनाचूर हो चुका था. ड्राइवर का मोबाइल और बाकी सामान गाड़ी में ही मिले हैं जिससे ये नहीं लग रहा कि लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया गया.
ब्लाइंड मर्डर की जांच जारी : पुलिस ने कैब ड्राइवर हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आशंका है कि किसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि जांच के बाद ही वारदात की असल वजह का पता चल पाएगा. मृतक की शिनाख्त करने की पुलिस की कोशिशें जारी है. शुरुआती जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि ड्राइवर निजी कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के लिए काम करता था. उसकी जानकारी जुटाने की कोशिशें जारी है. वहीं पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश में लगी हुई है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते में पुलिस को कामयाबी मिलेगी.
ये भी पढ़ें : मर्दानी का रौद्र रूप, बंदूकबाज़ बदमाशों को लाठी से दौड़ाया, सरपट भागे बदमाश, वीडियो देख हर कोई हैरान