गुरुग्राम: हरियाणा के खांडसा सब्जी मंडी में अवैध तरीके से उगाही करने वाली लेडी डॉन को लेकर गुरुग्राम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे लेडी डॉन को गिरफ्तार कर लिया है. लेडी डॉन के कारण सब्जी मंडी के व्यापारी और आढ़ती आए दिन में खौफ में रहते थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि गुरुग्राम में सब्जियों के दाम लेडी डॉन ही तय कर रही थी. लेडी डॉन के कहने पर ही शहर में आढ़ती और अन्य फल सब्जी व्यापारियों को उंचे दाम पर ही सब्जियां बेचनी पड़ती थी, ताकि यह लेडी डॉन इन सब्जी विक्रेताओं और आढ़तियों से उगाही कर सके.
ये भी पढ़ें: घामडौज टोल प्लाजा के ठेकेदार को धमकी देने का मामला: पुलिस ने गैंगस्टर सूबे गुर्जर के गुर्गे को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी को गिरफ्तार किया है. एसीपी क्राइम वरुण दहिया के अनुसार आरोपी लेड डॉन के खिलाफ कई संगीन केस दर्ज हैं. लंबे समय से वह खांडसा मंडी में अपने गुर्गों को भेजकर अवैध रूप से उगाही करती थी. अवैध उगाही से मिलने वाली राशि को वह गैंग ऑपरेट करने में प्रयोग करती थी. यह लेडी डॉन खांडसा मंडी में अपना वर्चस्व जमाना चाहती थी. आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला उगाही करने के लिए आढ़तियों को धमकी देती थी. मंडी में जो आढ़ती इस महिला के अनुसार फल-सब्जियों के दाम तय नहीं करता था, उसे यह अपने गुर्गों के माध्यम से धमकी दिलाती थी. सब्जियों के दाम ऊंचे कराने का मकसद आढ़तियों से अधिक से अधिक उगाही करना था. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगामी जांच अमल में लाने में जुटी है. - वरुण दहिया, एसीपी क्राइम