ETV Bharat / state

Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस ने लेडी डॉन को किया गिरफ्तार, इसके खौफ से सब्जी व्यापारी व आढ़ती थे परेशान - गुरुग्राम में क्राइम की खबरें

गुरुग्राम पुलिस ने लेडी डॉन को गिरफ्तार किया है. इस लेडी डॉन के कारण सब्जी व्यापारी और आढ़ती लंबे समय से परेशान थे. आखिर ये लेडी डॉन से ये लोग क्यों परेशान थे और क्या करती थी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Gurugram Crime News)

Gurugram police arrested lady don
गुरुग्राम पुलिस ने लेडी डॉन को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 6:31 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के खांडसा सब्जी मंडी में अवैध तरीके से उगाही करने वाली लेडी डॉन को लेकर गुरुग्राम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे लेडी डॉन को गिरफ्तार कर लिया है. लेडी डॉन के कारण सब्जी मंडी के व्यापारी और आढ़ती आए दिन में खौफ में रहते थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि गुरुग्राम में सब्जियों के दाम लेडी डॉन ही तय कर रही थी. लेडी डॉन के कहने पर ही शहर में आढ़ती और अन्य फल सब्जी व्यापारियों को उंचे दाम पर ही सब्जियां बेचनी पड़ती थी, ताकि यह लेडी डॉन इन सब्जी विक्रेताओं और आढ़तियों से उगाही कर सके.

ये भी पढ़ें: घामडौज टोल प्लाजा के ठेकेदार को धमकी देने का मामला: पुलिस ने गैंगस्टर सूबे गुर्जर के गुर्गे को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी को गिरफ्तार किया है. एसीपी क्राइम वरुण दहिया के अनुसार आरोपी लेड डॉन के खिलाफ कई संगीन केस दर्ज हैं. लंबे समय से वह खांडसा मंडी में अपने गुर्गों को भेजकर अवैध रूप से उगाही करती थी. अवैध उगाही से मिलने वाली राशि को वह गैंग ऑपरेट करने में प्रयोग करती थी. यह लेडी डॉन खांडसा मंडी में अपना वर्चस्व जमाना चाहती थी. आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है.

Gurugram police arrested lady don
गुरुग्राम पुलिस ने लेडी डॉन को किया गिरफ्तार

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला उगाही करने के लिए आढ़तियों को धमकी देती थी. मंडी में जो आढ़ती इस महिला के अनुसार फल-सब्जियों के दाम तय नहीं करता था, उसे यह अपने गुर्गों के माध्यम से धमकी दिलाती थी. सब्जियों के दाम ऊंचे कराने का मकसद आढ़तियों से अधिक से अधिक उगाही करना था. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगामी जांच अमल में लाने में जुटी है. - वरुण दहिया, एसीपी क्राइम

ये भी पढ़ें: Gurugram Crime News: गैंगस्टर सूबे गुर्जर के तीन गुर्गे गिरफ्तार, टोल प्लाजा के ठेकेदार से हथियार के बल पर रंगदारी मांगने का आरोप

गुरुग्राम: हरियाणा के खांडसा सब्जी मंडी में अवैध तरीके से उगाही करने वाली लेडी डॉन को लेकर गुरुग्राम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे लेडी डॉन को गिरफ्तार कर लिया है. लेडी डॉन के कारण सब्जी मंडी के व्यापारी और आढ़ती आए दिन में खौफ में रहते थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि गुरुग्राम में सब्जियों के दाम लेडी डॉन ही तय कर रही थी. लेडी डॉन के कहने पर ही शहर में आढ़ती और अन्य फल सब्जी व्यापारियों को उंचे दाम पर ही सब्जियां बेचनी पड़ती थी, ताकि यह लेडी डॉन इन सब्जी विक्रेताओं और आढ़तियों से उगाही कर सके.

ये भी पढ़ें: घामडौज टोल प्लाजा के ठेकेदार को धमकी देने का मामला: पुलिस ने गैंगस्टर सूबे गुर्जर के गुर्गे को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी को गिरफ्तार किया है. एसीपी क्राइम वरुण दहिया के अनुसार आरोपी लेड डॉन के खिलाफ कई संगीन केस दर्ज हैं. लंबे समय से वह खांडसा मंडी में अपने गुर्गों को भेजकर अवैध रूप से उगाही करती थी. अवैध उगाही से मिलने वाली राशि को वह गैंग ऑपरेट करने में प्रयोग करती थी. यह लेडी डॉन खांडसा मंडी में अपना वर्चस्व जमाना चाहती थी. आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है.

Gurugram police arrested lady don
गुरुग्राम पुलिस ने लेडी डॉन को किया गिरफ्तार

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला उगाही करने के लिए आढ़तियों को धमकी देती थी. मंडी में जो आढ़ती इस महिला के अनुसार फल-सब्जियों के दाम तय नहीं करता था, उसे यह अपने गुर्गों के माध्यम से धमकी दिलाती थी. सब्जियों के दाम ऊंचे कराने का मकसद आढ़तियों से अधिक से अधिक उगाही करना था. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगामी जांच अमल में लाने में जुटी है. - वरुण दहिया, एसीपी क्राइम

ये भी पढ़ें: Gurugram Crime News: गैंगस्टर सूबे गुर्जर के तीन गुर्गे गिरफ्तार, टोल प्लाजा के ठेकेदार से हथियार के बल पर रंगदारी मांगने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.