ETV Bharat / state

Brother Killed Brother in Gurugram: भाई ने शराब पीने पर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, स्टील के गिलास से किया वार

Brother Killed Brother in Gurugram: साइबर सिटी गुरुग्राम में एक युवक ने अपने ही छोटे भाई को स्टील की गिलास से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने शराब पीने पर छोटे भाई को मारा है.

Brother Killed Brother in Gurugram
भाई ने शराब पीने पर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 26, 2023, 9:19 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपने भाई को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वो शराब पीने का आदी था. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने छोटे भाई के सिर पर गिलास से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया.

हत्या की सूचना पुलिस को मिलते ही गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस की FSL, सीन ऑफ क्राइम और फिंगरप्रिंट की टीमों को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया. घटनास्थल पर मृतक के दो भाई भूपेंद्र और विनोद मिले. भूपेंद्र ने बताया कि उसके भाई की मौत शायद नशे के कारण या फर्श पर गिरने से हुई है. लेकिन पुलिस को ये मामला संदिग्ध लगा.

ये भी पढ़ें- अवैध हथियार तस्करी का आरोपी पत्नी सहित एमपी से गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने घोषित किया है 50 हजार का इनाम, 2 दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज

मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया तो उसकी मौत का कारण शराब नहीं जबकि शरीर में लगी निकला. जिसके बाद पुलिस ने डीएलएफ फेज 3 थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू की. गुरुग्राम अपराध शाखा सिकंदरपुर की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गुरुवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विनोद उत्तराखंड के गांव कन्याली कोट का रहने वाला है.

आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये तीन भाई नाथूपुर में रहते हैं, जिसमें मृतक (दिनेश) सबसे छोटा था. वो काम पर नहीं जा रहा था. उसे आरोपी ने रुपए दिए और गांव जाने के लिए कहा लेकिन वो बाद में शराब पीकर वापस आ गया. इसी कारण से आरोपी विनोद दोनों में लड़ाई-झगड़ा हो गया. झगड़े में आरोपी विनोद ने दिनेश को स्टील के गिलास से सिर और नाक पर चोटें मारी. जिसके चलते दिनेश नीचे गिर गया और बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने गिलाब भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में 'नटवर लाल' गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहनकर बीच सड़क कर रहा था उगाही, उम्र महज 24 साल

गुरुग्राम: हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपने भाई को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वो शराब पीने का आदी था. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने छोटे भाई के सिर पर गिलास से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया.

हत्या की सूचना पुलिस को मिलते ही गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस की FSL, सीन ऑफ क्राइम और फिंगरप्रिंट की टीमों को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया. घटनास्थल पर मृतक के दो भाई भूपेंद्र और विनोद मिले. भूपेंद्र ने बताया कि उसके भाई की मौत शायद नशे के कारण या फर्श पर गिरने से हुई है. लेकिन पुलिस को ये मामला संदिग्ध लगा.

ये भी पढ़ें- अवैध हथियार तस्करी का आरोपी पत्नी सहित एमपी से गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने घोषित किया है 50 हजार का इनाम, 2 दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज

मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया तो उसकी मौत का कारण शराब नहीं जबकि शरीर में लगी निकला. जिसके बाद पुलिस ने डीएलएफ फेज 3 थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू की. गुरुग्राम अपराध शाखा सिकंदरपुर की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गुरुवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विनोद उत्तराखंड के गांव कन्याली कोट का रहने वाला है.

आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये तीन भाई नाथूपुर में रहते हैं, जिसमें मृतक (दिनेश) सबसे छोटा था. वो काम पर नहीं जा रहा था. उसे आरोपी ने रुपए दिए और गांव जाने के लिए कहा लेकिन वो बाद में शराब पीकर वापस आ गया. इसी कारण से आरोपी विनोद दोनों में लड़ाई-झगड़ा हो गया. झगड़े में आरोपी विनोद ने दिनेश को स्टील के गिलास से सिर और नाक पर चोटें मारी. जिसके चलते दिनेश नीचे गिर गया और बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने गिलाब भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में 'नटवर लाल' गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहनकर बीच सड़क कर रहा था उगाही, उम्र महज 24 साल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.