गुरुग्राम: अगर आप भी ज्यादा रुपए खर्च कर नामी कंपनी के ब्रांड का बोतल बंद पानी खरीद रहे हैं और यह सोचते हैं कि इससे बीमारियों से बच जाएंगे तो सावधान हो जाइए. क्योंकि गुरुग्राम सीएम फ्लाइंग टीम ने एक ऐसी ही फैक्ट्री पर छापा मारा है, जहां नामी कंपनी का लोगो लगाकर बेचा जा रहा था. टीम ने फैक्ट्री पर कार्रवाई के दौरान मौके से कई कंपनियों के लोगो और उसके ब्रांड के स्टीकर बरामद किए हैं. जिनका उपयोग कर शातिर बाजार में बोतल बंद पानी की सप्लाई कर रहे थे.
गुरुग्राम सीएम फ्लाइंग टीम को आज सुबह गुप्त सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के पालम विहार इलाके की निहाल कॉलोनी में अवैध रूप से पेयजल की सप्लाई की जा रही है, इस सूचना पर सीएम फ्लाइंग टीम ने नगर निगम की टीम के साथ फैक्ट्री पर छापा मारा. गुरुग्राम में फैक्ट्री पर छापा मारने के दौरान टीम ने देखा कि यहां पर बोरवेल के पानी को नामी कंपनी के लोगो और ब्रांड का इस्तेमाल कर बोतलों में भरा जा रहा है.
पढ़ें: चंडीगढ़ में मोबाइल स्नेचिंग, महिला से की मारपीट, 3 आरोपी गिरफ्तार
नामी कंपनियों की नकली बोतलों को एक गाड़ी में भरा जा रहा था. इस संबंध में जब टीम ने वहां काम कर रहे लोगों से जानकारी मांगी तो वे कोई जानकारी नहीं दे पाए. इसके बाद टीम ने फर्जीवाड़े में इस्तमाल किए जा रहे सभी उपकरणों को जब्त कर लिया है और बोरवेल को सील कर दिया. नगर निगम के जेई अमन कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में करीब 6 महीने से यह फर्जीवाड़ा चल रहा था और इस दौरान आरोपियों ने कई हजारों लीटर पानी की सप्लाई की है.
पढ़ें: रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पंजाब के 3 नशा तस्कर गिरफ्तार, 62 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद