गुरुग्राम: साइबर सिटी को जाम फ्री बनाने के लिए प्रदेश की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम में अब मल्टीलेवल पार्किंग का काम जल्द शुरू होने जा रहा है. जिसमें सबसे पहली पार्किग गुरुग्राम के सदर बाजार के पास पशु अस्पताल के सामने तो दूसरी कमान सराय में बनाई जाएगी. इसका काम जल्द ही शुरू होने का रहा है.
सड़कों पर खड़ी रहती हैं गाड़ियां
बता दें कि शहर में पार्किंग की सुविधा नहीं होने की वजह से शहर की सड़कों पर वाहन खड़े होने से ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. कहीं पर भी पार्किंग नहीं है और ऐसे में लोगो को मजबूरन सड़कों पर ही गाड़ियों को बेतरतीब खड़ा करना पड़ता है जिससे पुराने शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या अक्सर उत्पन्न हो जाती है.
पार्किंग रिपोर्ट की हो रही है मॉनिटरिंग
निगम की तरफ से तमाम पार्किग के काम की रिपोर्ट की मॉनिटरिंग की जा रही हैं ताकि जल्द ही शहरवासियों की पूरानी और लंबी मांग को पूरा किया जा सक. गुरुग्राम की इन 2 मल्टीलेवल पार्किंग का करोड़ों का बजट भी पास हो चुका हैं. पार्किंगों के काम को जल्दी करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं जिससे लोगों को राहत मिल सके. शहर अवैध पार्किंग फ्री हो सके. इन पार्किंग्स में 800 से लेकर 1200 वाहन एक साथ पार्क हो सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः- राज्यसभा में कुमारी सैलजा ने उठाया अवैध खनन का मुद्दा, मामले में की जांच की मांग
वहीं जिला प्रसाशन इसमें मल्टी हॉल बनाने का प्लान तैयार कर रहा है. जिससे पार्किंग के साथ शादी के प्रोग्राम भी हो सके. साथ ही मल्टी प्रपज बिल्डिंग बनाने के लिए निगम ने प्लान तैयार हैं जिनमें तीन मंजिला बेस मेंट पार्किग और तीन मंजिला ऊपर कॉमर्शियल एक्टिविटी होगी. जिससे जाम के साथ-साथ रिवेन्यू का निगम को फायदा मिल सके.