ETV Bharat / state

सोहना में अब होगा निशुल्क आंखों का चेकअप, जल्द खुलेगा विजन सेंटर - free eye test in sohna

सोहना में जल्द निशुल्क आंखों का इलाज किया जाएगा. दरअसल,समाज सेवी संस्था लायंस क्लब की ओर से जल्द ही विजन सेंटर खोला जाएगा.

free vision center in sohna
सोहना में अब होगा निशुल्क आंखों का चेकअप
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 2:47 PM IST

गुरुग्राम: समाज सेवी संस्था लायंस क्लब सोहना में जल्द ही आई विजन सेंटर खोलेगा. सेंटर में लोगों का फ्री आई चेकअप किया जाएगा. ये जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक गर्ग ने सोहना गुरुद्वारे में दी.

सोहना में खुलेगा विजन सेंटर
दरअसल, रविवार को लायंस क्लब की ओर से कैंप लगाया गया था. जिसमें 503 मरीजों ने इलाज किया गया. वहीं इस दौरान 30 मरीजों को चिन्हित भी किया गया. जिनके मोतियाबिंद का इलाज निशुल्क दिल्ली हॉस्पिटल में कराया जाएगा. इन मरीजों के इलाज का पूरा खर्चा लायंस क्लब की ओर से उठाया जाएगा.

सोहना में अब होगा निशुल्क आंखों का चेकअप

ये भी पढ़िए: एंटी करप्शन डे पर पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सीएम मनोहर लाल ने की शिरकत

सेंटर में किया जाएगा निशुल्क इलाज

सोहना लायंस क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक गर्ग ने बताया कि लायंस क्लब जल्द ही लोगों की सुविधा के लिए सोहना में आई विजन सेंटर खोलने जा रहा है, ताकि गरीब मरीजों को पूरी सुविधा हर दिन मिल सके. उन्होंने बताया कि लायंस क्लब लोगों के स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर तरह-तरह के स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाता है और आगे भी संस्थान की ओर से मरीजों का फ्री में इलाज किया जाएगा.

गुरुग्राम: समाज सेवी संस्था लायंस क्लब सोहना में जल्द ही आई विजन सेंटर खोलेगा. सेंटर में लोगों का फ्री आई चेकअप किया जाएगा. ये जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक गर्ग ने सोहना गुरुद्वारे में दी.

सोहना में खुलेगा विजन सेंटर
दरअसल, रविवार को लायंस क्लब की ओर से कैंप लगाया गया था. जिसमें 503 मरीजों ने इलाज किया गया. वहीं इस दौरान 30 मरीजों को चिन्हित भी किया गया. जिनके मोतियाबिंद का इलाज निशुल्क दिल्ली हॉस्पिटल में कराया जाएगा. इन मरीजों के इलाज का पूरा खर्चा लायंस क्लब की ओर से उठाया जाएगा.

सोहना में अब होगा निशुल्क आंखों का चेकअप

ये भी पढ़िए: एंटी करप्शन डे पर पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सीएम मनोहर लाल ने की शिरकत

सेंटर में किया जाएगा निशुल्क इलाज

सोहना लायंस क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक गर्ग ने बताया कि लायंस क्लब जल्द ही लोगों की सुविधा के लिए सोहना में आई विजन सेंटर खोलने जा रहा है, ताकि गरीब मरीजों को पूरी सुविधा हर दिन मिल सके. उन्होंने बताया कि लायंस क्लब लोगों के स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर तरह-तरह के स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाता है और आगे भी संस्थान की ओर से मरीजों का फ्री में इलाज किया जाएगा.

Intro:समाज सेवी संस्था लायंस क्लब सोहना में खोलेगा आई विजन सेंटर 

आई विजन सेंटर में रोजना होगाआंखों का फ्री चेकअप

लायंस क्लब द्वारा लगाए गए फ्री चेकअप कैम्प में 500 रोगियों ने कराई जांच

मोतिया बिंद के तीस मरीजो का दिल्ली होगा निशुल्क आप्रेशन

Body:एंकर..कस्बा की समाजसेवी संस्था सोहना में एक बड़े स्तर पर आई विजन सेंटर खोलेगी..जिस सेंटर में रोजाना आँख के रोगियों का निशुल्क चेकअप किया जाएगा ...यह जानकारी लायंस क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक गर्ग ने सोहना गुरुद्वारे में आयोजित किये गए फ्री आई चेक अप कैंप में दी ... बताया कि आयोजित कैंप में 503 मरीजों ने कैम्प का लाभ उठाया जहाँ पर 30 मरीज मोतियाबिंद की बीमारी के मिले है जिनको ऑपरेशन के लिए दिल्ली हॉस्पिटल ले जाया जाएगा... जिसका पूरा खर्चा लायंस क्लब द्वारा उठाया जाएगा...

वीओ...सोहना लायंस क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन ने बताया कि लायंस क्लब जल्द ही लोगों की सुविधा के लिए सोहना में आई विजन सेंटर खोलने जा रहा है ..ताकि गरीब आंखों के मरीजों को पूरी सुविधा हर दिन मिल सके... उन्होंने बताया कि लायंस क्लब लोगों के स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर तरह-तरह के स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाता है ...ताकि लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिल सकें

बाइट:- दीपक गर्ग प्रोजेक्ट चेयरमैन लायंस क्लब सोहना।

Conclusion:वीओ..इस कैंप में आये डॉक्टरों ने बताया कि करीब 503 मरीजों ने कैम्प का फायदा उठाया ..

वहीं करीब 30 मरीजों को मोतिया बिंद की शिकायत मिली है..जिनको ऑपरेशन के दिल्ली में भेजा जाएगा... वहीं इस कैंप में मरीजों की ईसीजी व ब्लड प्रेशर व शुगर की भी जांच की गई ..वही अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को दवाइयां भी वितरित की गई....

बाइट:- डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.