ETV Bharat / state

गुरुग्राम में चार लुटेरे गिरफ्तार, महंगे शौक और ऐशो आराम के लिए बनाते थे ट्रक ड्राइवरों को निशाना

महंगी लाइफ स्टाइल के चक्कर में फंसे 4 युवक ऐश करने के लिए लुटेरे बन गए. ये युवक गुरुग्राम में ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट करते थे. कहते हैं चोर चाहे जितना शातिर हो एक दिन सलाखों के पीछे जरूर पहुंचता है. आखिरकार पुलिस ने इन्हें भी गिरफ्तार (Robbers arrested in Gurugram) कर लिया. गिरफ्तार युवकों से लूट का सामान भी बरामद किया है.

loot in Gurugram police arrested four Robbers expensive hobby made criminals in Gurugram
ऐश करने के लिए बने लुटेरे: गुरुग्राम में ट्रक ड्राइवरों से करते थे लूटपाट, पुलिस ने 4 युवकों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 12:56 PM IST

गुरुग्राम: महंगे कपड़े, स्मार्ट फोन और लग्जरी लाइफस्टाइल के शौक को पूरा करने के लिए 19 से 20 साल के युवकों ने गिरोह बनाकर लूटपाट करना शुरू कर दिया. गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश कर 4 युवकों को (Robbers arrested in Gurugram) गिरफ्तार किया है. यह गिरोह हथियारों से धमकाकर ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट करता था. लूट गिरोह में शामिल इनके कुछ साथी अभी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

गुरुग्राम एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर की रात एक ट्रक ड्राइवर हिसार से प्लाई बोर्ड लेकर गुरुग्राम आया था. गुरुग्राम में सामान उतारकर वह वापस जा रहा था. इस दौरान गड़ी गांव के पास ट्रक को खड़ा कर सड़क किनारे सो गया. वहां एक ट्रक और भी खड़ा था. देर रात 6-7 युवक वहां पहुंचे और ट्रक के शीशे तोड़ कर हथियारों के बल पर ड्राइवरों को बंधक बना लिया. युवको ने नकदी और सामान भी लूट लिया और फरार हो गए.

गुरुग्राम में चार लुटेरे गिरफ्तार
गुरुग्राम में चार लुटेरे गिरफ्तार

पढ़ें: दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर के बाद एक में लगी आग, जिंदा जला परिचालक

ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट करने के बाद बदमाश राजेंद्रा पार्क पहुंचे और वहां भी इन्होंने एक वारदात को अंजाम दिया. एक ही रात में बदमाशों द्वारा तीन वारदातों को अंजाम देने को गंभीरता से लेते हुए गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने 4 युवकों नितिन, आकाश उर्फ लुक्का, शुभम व साहिल उर्फ लड्डू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें: फरीदाबाद में रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, विजिलेंस ने पकड़ा तो मुंह में निगले रुपये

एसीपी क्राइम की माने तो इनके अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डकैती के मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों से लूट का सामान बरामद करने के साथ-साथ इनकी क्राइम कुंडली भी खंगालने में जुट गई है.

गुरुग्राम: महंगे कपड़े, स्मार्ट फोन और लग्जरी लाइफस्टाइल के शौक को पूरा करने के लिए 19 से 20 साल के युवकों ने गिरोह बनाकर लूटपाट करना शुरू कर दिया. गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश कर 4 युवकों को (Robbers arrested in Gurugram) गिरफ्तार किया है. यह गिरोह हथियारों से धमकाकर ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट करता था. लूट गिरोह में शामिल इनके कुछ साथी अभी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

गुरुग्राम एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर की रात एक ट्रक ड्राइवर हिसार से प्लाई बोर्ड लेकर गुरुग्राम आया था. गुरुग्राम में सामान उतारकर वह वापस जा रहा था. इस दौरान गड़ी गांव के पास ट्रक को खड़ा कर सड़क किनारे सो गया. वहां एक ट्रक और भी खड़ा था. देर रात 6-7 युवक वहां पहुंचे और ट्रक के शीशे तोड़ कर हथियारों के बल पर ड्राइवरों को बंधक बना लिया. युवको ने नकदी और सामान भी लूट लिया और फरार हो गए.

गुरुग्राम में चार लुटेरे गिरफ्तार
गुरुग्राम में चार लुटेरे गिरफ्तार

पढ़ें: दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर के बाद एक में लगी आग, जिंदा जला परिचालक

ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट करने के बाद बदमाश राजेंद्रा पार्क पहुंचे और वहां भी इन्होंने एक वारदात को अंजाम दिया. एक ही रात में बदमाशों द्वारा तीन वारदातों को अंजाम देने को गंभीरता से लेते हुए गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने 4 युवकों नितिन, आकाश उर्फ लुक्का, शुभम व साहिल उर्फ लड्डू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें: फरीदाबाद में रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, विजिलेंस ने पकड़ा तो मुंह में निगले रुपये

एसीपी क्राइम की माने तो इनके अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डकैती के मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों से लूट का सामान बरामद करने के साथ-साथ इनकी क्राइम कुंडली भी खंगालने में जुट गई है.

Last Updated : Dec 13, 2022, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.