गुरुग्राम: महंगे कपड़े, स्मार्ट फोन और लग्जरी लाइफस्टाइल के शौक को पूरा करने के लिए 19 से 20 साल के युवकों ने गिरोह बनाकर लूटपाट करना शुरू कर दिया. गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश कर 4 युवकों को (Robbers arrested in Gurugram) गिरफ्तार किया है. यह गिरोह हथियारों से धमकाकर ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट करता था. लूट गिरोह में शामिल इनके कुछ साथी अभी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
गुरुग्राम एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर की रात एक ट्रक ड्राइवर हिसार से प्लाई बोर्ड लेकर गुरुग्राम आया था. गुरुग्राम में सामान उतारकर वह वापस जा रहा था. इस दौरान गड़ी गांव के पास ट्रक को खड़ा कर सड़क किनारे सो गया. वहां एक ट्रक और भी खड़ा था. देर रात 6-7 युवक वहां पहुंचे और ट्रक के शीशे तोड़ कर हथियारों के बल पर ड्राइवरों को बंधक बना लिया. युवको ने नकदी और सामान भी लूट लिया और फरार हो गए.
पढ़ें: दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर के बाद एक में लगी आग, जिंदा जला परिचालक
ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट करने के बाद बदमाश राजेंद्रा पार्क पहुंचे और वहां भी इन्होंने एक वारदात को अंजाम दिया. एक ही रात में बदमाशों द्वारा तीन वारदातों को अंजाम देने को गंभीरता से लेते हुए गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने 4 युवकों नितिन, आकाश उर्फ लुक्का, शुभम व साहिल उर्फ लड्डू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें: फरीदाबाद में रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, विजिलेंस ने पकड़ा तो मुंह में निगले रुपये
एसीपी क्राइम की माने तो इनके अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डकैती के मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों से लूट का सामान बरामद करने के साथ-साथ इनकी क्राइम कुंडली भी खंगालने में जुट गई है.