गुरुग्राम: हरियाणा के पूर्व राज्यपाल और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. काफी समय से जगन्नाथ पहाड़िया कोरोना से संक्रमित थे और गुरुग्राम के निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था, लेकिन देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी और करीब 10 बजे उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली.
पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया के परिजनों की माने तो है जब वो कोरोना की चपेट में आए तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद वो कोरोना से स्वास्थ्य भी हो गए थे, लेकिन 10 दिन के भीतर ही वो दोबारा से कोरोना संक्रमित हो गए और उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें- पूर्व भारतीय धावक मिल्खा सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर में किया आइसोलेट
परिजनों ने बताया कि संक्रमण इतना बढ़ गया था कि उन्हें बचाया नहीं जा सका. बता दें कि पूर्व राज्यपाल की पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हैं और उनका भी निजी अस्पताल में फिलहाल इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है. पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया वैसे दिल्ली में रहते थे, लेकिन उनका इलाज गुरुग्राम के निजी अस्पताल में चल रहा था और गुरुग्राम के सेक्टर-32 स्थित श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया.