ETV Bharat / state

हाईवे पर लिफ्ट देने के बहाने करते थे लूटपाट, 5 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 2:34 PM IST

Gurugram Crime News: अगर आप हाईवे पर किसी अनजान वाहन चालक से लिफ्ट मांगते हैं तो जरा सावधान हो जाइए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मानेसर क्राइम ब्रांच को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. हाईवे पर लोगों को लिफ्ट देकर हथियार के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 बदमाशों को मानेसर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.

Robbers Arrested In Gurugram
हाईवे पर लिफ्ट देने के बहाने करते थे लूटपाट, 5 आरोपी गिरफ्तार

गुरग्राम: अगर आप प्राइवेट गाड़ियों में लिफ्ट लेकर सवारी करने के शौकीन हैं तो जरा सावधान रहें. क्योंकि गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट ने ऐसे ही पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की (Robbers Arrested In Gurugram) है जिन्होंने रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिनदहाड़े शहर के अति व्यस्त चौक चौराहों पर खड़ी सवारियों को योजनाबद्ध तरीके से गाड़ी में लिफ्ट देकर लूटा है.


मामले की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि बीते 10 जुलाई की सुबह 4.30 बजे मानेसर के पास हाईवे पर 2 युवक दिल्ली जाने के लिए खड़े थे. तभी वहां एक अर्टिगा गाड़ी आकर रुकी और दोनों युवकों को दिल्ली तक ले जाने के लिए बैठा लिया. इस गाड़ी में पहले से 5 लोग सवार थे. जिन्होंने रास्ते में उन दोनों युवकों के साथ मारपीट की और हथियार के बल पर उनसे नगदी, मोबाइल, एटीएम कार्ड उनसे छीन लिया.

इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों युवकों से उनके एटीएम का पासवर्ड पूछकर पैसे भी ट्रांसफर कर लिए. उसके बाद बदमाशों ने दोनों युवको को सेक्टर 51 की निरवाना कंट्री सोसाइटी के सामने गाड़ी से उतार दिया. लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की की शिनाख्त विवेक उर्फ बड़ा, विवेक उर्फ छोटा और चिंटू के रूप में हुई है. ये तीनो फरीदाबाद के रहने वाले हैं. जबकि दो अन्य की पहचान सोनू और अवधेश के रूप में हुई है. ये दोनो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

एसीपी ने बताया कि इन बदमाशों के पास से क्राइम ब्रांच की टीम ने एक चाकू, एक कट्टा और एक कारतूस बरामद किया है. वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस अब इन पांचों बदमाशों को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करके आगे की पूछताछ करेगी. पुलिस को शक है कि इन बदमाशों ने पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया हैं.

गुरग्राम: अगर आप प्राइवेट गाड़ियों में लिफ्ट लेकर सवारी करने के शौकीन हैं तो जरा सावधान रहें. क्योंकि गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट ने ऐसे ही पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की (Robbers Arrested In Gurugram) है जिन्होंने रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिनदहाड़े शहर के अति व्यस्त चौक चौराहों पर खड़ी सवारियों को योजनाबद्ध तरीके से गाड़ी में लिफ्ट देकर लूटा है.


मामले की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि बीते 10 जुलाई की सुबह 4.30 बजे मानेसर के पास हाईवे पर 2 युवक दिल्ली जाने के लिए खड़े थे. तभी वहां एक अर्टिगा गाड़ी आकर रुकी और दोनों युवकों को दिल्ली तक ले जाने के लिए बैठा लिया. इस गाड़ी में पहले से 5 लोग सवार थे. जिन्होंने रास्ते में उन दोनों युवकों के साथ मारपीट की और हथियार के बल पर उनसे नगदी, मोबाइल, एटीएम कार्ड उनसे छीन लिया.

इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों युवकों से उनके एटीएम का पासवर्ड पूछकर पैसे भी ट्रांसफर कर लिए. उसके बाद बदमाशों ने दोनों युवको को सेक्टर 51 की निरवाना कंट्री सोसाइटी के सामने गाड़ी से उतार दिया. लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की की शिनाख्त विवेक उर्फ बड़ा, विवेक उर्फ छोटा और चिंटू के रूप में हुई है. ये तीनो फरीदाबाद के रहने वाले हैं. जबकि दो अन्य की पहचान सोनू और अवधेश के रूप में हुई है. ये दोनो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

एसीपी ने बताया कि इन बदमाशों के पास से क्राइम ब्रांच की टीम ने एक चाकू, एक कट्टा और एक कारतूस बरामद किया है. वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस अब इन पांचों बदमाशों को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करके आगे की पूछताछ करेगी. पुलिस को शक है कि इन बदमाशों ने पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.