ETV Bharat / state

गुरुग्राम में अज्ञात हमलावरों ने किन्नर पर चलाई गोली, मौके से हुए फरार - गुरुग्राम कोर्ट के पास चली गोली

साइबर सिटी गुरुग्राम में जिला अदालत के पास अज्ञात हमलावरों ने एक किन्नर पर गोलियों की बौछार कर दी. पुलिस के मुताबिक मामला बुधवार सुबह करीब 10 बजे का है.

firing on transgender
गुरुग्राम में अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े किन्नर पर चलाई गोली, मौके से हुए फरार
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 3:54 PM IST

गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम में बेखौफ बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े एक किन्नर पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. गुरुग्राम कोर्ट के पास अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घायल को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल किन्नर गुरुग्राम कोर्ट में पेशी के लिए जा रही थी.

पेशी के लिए जा रही थी मीनू

साइबर सिटी गुरुग्राम में जिला अदालत के पास अज्ञात हमलावरों ने एक किन्नर पर गोलियों की बौछार कर दी. पुलिस के मुताबिक मामला बुधवार सुबह करीब 10 बजे का है. जब पिछले साल हुए मर्डर के एक मामले में आरोपित किन्नर मीनू अपने चार साथियों के साथ जिला अदालत में आ रही थी. उसी दौरान बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

गुरुग्राम में अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े किन्नर पर चलाई गोली, मौके से हुए फरार

मीनू को लगी 4 गोलियां

वारदात में मीनू को 4 गोली लगी है. जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल को जरुर संभाला लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहे. पुलिस अज्ञात बदमाशों की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः रेवाड़ी में सैनिक पर लगा छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप

आपसी रंजिश का मामला!

गुरुग्राम जिला अदालत के पास हुई फायरिंग की घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. हालांकि मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है. फिलहाल हमलावरों के बारे में पुलिस के पास कोई ठोस सुराग नहीं है लेकिन आशंका है कि ये मामला आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है.

आपको बता दें कि पिछले साल खेड़की दौला थाना इलाके में एक हत्या हुई थी. जिसमें किन्नर मीनू का भी नाम था. उसी मामले में मीनू आज पेशी के लिए जिला अदालत जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी. पुलिस मीनू पर हुए हमले के मामले में सभी पहलुओं को खंगाल रही है.

गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम में बेखौफ बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े एक किन्नर पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. गुरुग्राम कोर्ट के पास अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घायल को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल किन्नर गुरुग्राम कोर्ट में पेशी के लिए जा रही थी.

पेशी के लिए जा रही थी मीनू

साइबर सिटी गुरुग्राम में जिला अदालत के पास अज्ञात हमलावरों ने एक किन्नर पर गोलियों की बौछार कर दी. पुलिस के मुताबिक मामला बुधवार सुबह करीब 10 बजे का है. जब पिछले साल हुए मर्डर के एक मामले में आरोपित किन्नर मीनू अपने चार साथियों के साथ जिला अदालत में आ रही थी. उसी दौरान बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

गुरुग्राम में अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े किन्नर पर चलाई गोली, मौके से हुए फरार

मीनू को लगी 4 गोलियां

वारदात में मीनू को 4 गोली लगी है. जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल को जरुर संभाला लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहे. पुलिस अज्ञात बदमाशों की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः रेवाड़ी में सैनिक पर लगा छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप

आपसी रंजिश का मामला!

गुरुग्राम जिला अदालत के पास हुई फायरिंग की घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. हालांकि मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है. फिलहाल हमलावरों के बारे में पुलिस के पास कोई ठोस सुराग नहीं है लेकिन आशंका है कि ये मामला आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है.

आपको बता दें कि पिछले साल खेड़की दौला थाना इलाके में एक हत्या हुई थी. जिसमें किन्नर मीनू का भी नाम था. उसी मामले में मीनू आज पेशी के लिए जिला अदालत जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी. पुलिस मीनू पर हुए हमले के मामले में सभी पहलुओं को खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.