गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग (firing on property dealer in gurugram) का मामला सामने आया है. बुधवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर हमला बोल दिया. बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसते ही पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़े और बाद में प्रॉपर्टी डीलर और उसके स्टाफ पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
एक बदमाश ने प्रॉपर्टी डीलर की कनपटी पर पिस्टल तान दी, लेकिन जैसे ही प्रॉपर्टी डीलर के भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उस पर गोली चला दी. ये गोली प्रॉपर्टी डीलर के पेट में जाकर लगी. प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय के आसपास मौजूद लेबर ने जब झगड़ा होता देखा तो उन्होंने बीच बचाव के लिए लाठी-डंडे उठा लिए और बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब देने लगे.
प्रॉपर्टी डीलर के ऊपर हमला करने आए बदमाशों ने जब लोगों को अपने ऊपर हावी होते देखा तो वो मौके से फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों का हथियार मौके पर गिर गया. इसके साथ ही एक बदमाश को लोगों ने काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. राजेंद्र पार्क थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.