ETV Bharat / state

Firing in Gurugram: गुरुग्राम में नशा तस्करों का आतंक, घर के बाहर बैठे शख्स पर की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात - गुरुग्राम में नशा तस्कर

Firing in Gurugram: गुरुग्राम के शक्ति नगर इलाके में बदमाशों ने घर के बाहर बैठे शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में अजय नाम के शख्स को दो गोलियां लगी. जिसके बाद गंभीर हालत में अजय को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

firing in gurugram
firing in gurugram
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 2, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 1:30 PM IST

गुरुग्राम में नशा तस्करों का आतंक, घर के बाहर बैठे शख्स पर की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात

गुरुग्राम: शक्ति नगर इलाके में 50 साल के अजय पर फायरिंग का मामला सामने आया है. खबर है कि अजय ने पार्क में बैठकर नशा रहे युवकों को ये कह दिया था कि पार्क को नशा का अड्डा ना बनाओ. इस बात से खफा युवकों ने घर के बाहर बैठे अजय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में अजय को दो गोलियां लगी. जिसके बाद गंभीर हालत में अजय को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि 50 साल के अजय शर्मा को इलाके में प्रकृति प्रेमी के तौर पर जाना जाता है. वो शक्ति नगर स्थित पार्क में पेड़ लगाने से लेकर उनको पानी देने और उनकी देख-रेख का काम करता है. बीते कुछ दिनों से अजय ने देखा के कुछ युवकों ने पार्क को नशा तस्करी का अड्डा बन लिया है. जब उसने इस बात का विरोध किया, तो नशा तस्करों ने घर के बाहर बैठे अजय उर्फ अंजू पर फायरिंग कर दी. पूरी वारदात आसपास के सीसीटीवी में कैद हो गई.

ये भी पढ़ें- Nuh Crime News: हरियाणा में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, घर में 3 बच्चे और उनके पिता का शव मिला, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझा मामला

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ युवक बाइक और स्कूटी पर सवार होकर आते हैं और वो घर के बाहर बैठे अजय पर फायरिंग शुरू कर देते हैं. इस दौरान अजय अपना बचाव करता नजर आ रहा है. एसीपी शिवा अर्चन शर्मा ने बताया कि उन्हें शक्ति नगर इलाके में फायरिंग की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसीपी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जाएगी.

गुरुग्राम में नशा तस्करों का आतंक, घर के बाहर बैठे शख्स पर की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात

गुरुग्राम: शक्ति नगर इलाके में 50 साल के अजय पर फायरिंग का मामला सामने आया है. खबर है कि अजय ने पार्क में बैठकर नशा रहे युवकों को ये कह दिया था कि पार्क को नशा का अड्डा ना बनाओ. इस बात से खफा युवकों ने घर के बाहर बैठे अजय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में अजय को दो गोलियां लगी. जिसके बाद गंभीर हालत में अजय को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि 50 साल के अजय शर्मा को इलाके में प्रकृति प्रेमी के तौर पर जाना जाता है. वो शक्ति नगर स्थित पार्क में पेड़ लगाने से लेकर उनको पानी देने और उनकी देख-रेख का काम करता है. बीते कुछ दिनों से अजय ने देखा के कुछ युवकों ने पार्क को नशा तस्करी का अड्डा बन लिया है. जब उसने इस बात का विरोध किया, तो नशा तस्करों ने घर के बाहर बैठे अजय उर्फ अंजू पर फायरिंग कर दी. पूरी वारदात आसपास के सीसीटीवी में कैद हो गई.

ये भी पढ़ें- Nuh Crime News: हरियाणा में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, घर में 3 बच्चे और उनके पिता का शव मिला, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझा मामला

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ युवक बाइक और स्कूटी पर सवार होकर आते हैं और वो घर के बाहर बैठे अजय पर फायरिंग शुरू कर देते हैं. इस दौरान अजय अपना बचाव करता नजर आ रहा है. एसीपी शिवा अर्चन शर्मा ने बताया कि उन्हें शक्ति नगर इलाके में फायरिंग की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसीपी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जाएगी.

Last Updated : Sep 2, 2023, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.