गुरुग्राम: साइबर सिटी में क्रिकेट ग्राउंड पर दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर में घूस कर लाठी-डंड़ों से पिटाई कर दी.उसके बाद घर में घूसते ही उन्होंने घर में मौजूद सभी लोगों को पिटकर बुरी तरह से घायल कर दिया.
इतना ही नहीं दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए घर का सारा सामान भी तोड़ फोड़ दिया. पिटने वाले युवक अपनी जान की भीख मांगते रहे लेकिन मारने वाले लोग इनती बेरहमी से मार रहे थे की उन्होंने उनकी पिट-पिटकर बुरी हालत कर दी.
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है, लेकिन अभी तक दबंगों में से पुलिस एक ही युवक को गिरफ्तार कर पाई है. इतना वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.