ETV Bharat / state

गुरुग्राम में नकली पायलट गिरफ्तार, एयर होस्टेस और क्रू मेंबर को जाल में फंसाकर करता था ठगी - गुरुग्राम में लड़कियों से ठगी

गुरुग्राम पुलिस ने नकली पायलट को गिरफ्तार किया है. जो (Fake pilot arrested in Gurugram) इंस्टाग्राम पर एयर लाइंस की क्रू मेंबर और एयर होस्टेस को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर उन्हें फसाता था.

Fake pilot arrested in Gurugram
गुरुग्राम में नकली पायलट गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 10:33 PM IST

गुरुग्रामः साइबर क्राइम पुलिस ने नकली पायलट को दबोचा है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक आरोपी ने इंस्टाग्राम पर (Fake pilot arrested in Gurugram) पायलट के नाम से फर्जी आईडी बना रखी थी. इंस्टा पर लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर आरोपी उन्हें दोस्त बनाता और फिर अपने जाल में फंसाता था. इसके बाद आरोपी लड़कियों उनसे लाखों रुपये और महंगे उपहार लेता था. आरोपी एयर लाइंस की क्रू मेंबर और एयर होस्टेस को ही अपना निशाना बनाता था.

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 150 लड़कियों से इंस्टा पर दोस्ती कर रखी थी. अभी तक 30 से अधिक लड़कियों से इसने लाखों रुपये की ठगी की है. एक क्रू मेंबर ने साइबर क्राइम थाने में आरोपी की शिकायत की तो पुलिस ने इस दबोच लिया. शिकायत करने वाली क्रू मेंबर ने आरोपी पर उससे 1 लाख 2 हजार रुपये ऐंठने के आरोप (fraud with girl in gurugram) लगाया. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड भी बरामद हुए हैं.

आरोपी का नाम हेमंत शर्मा है. जो नार्थ-ईस्ट को रहने वाला है. 12 वीं पास 25 साल का हेमंत इंडिगो एयर लाइन्स में ग्राउंड्स मैन है. आरोपी ने बताया कि उसकी सैलरी ज्यादा नहीं थी और खर्च अधिक थे. उसने अपने दोस्तों से उधार मांगना शुरू किया, लेकिन दोस्त भी कब तक देते और उन्होंने भी उधार देने से मना कर दिया. दोस्तों से उधार मिलना बंद होने के कारण हेमंत ने लड़कियों को ठगना शुरू किया.

फिर इसके (Indigo Air Lines) दिमाग में पायलट बन कर लड़कियों से रुपये ऐंठने का आइडिया आया और कई लड़कियों को इसने निशाना बनाया. फिलहाल आरोपी गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में है. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी लड़कियों से रुपये लेने के बाद उनके अकाउंट और मोबाइल नंबर ब्लाॅक कर देता था. फिर किसी (Fraud in Gurugram from crew member) और लड़की को अपने जाल में फंसाता था और उनसे रुपये ठगता था. पुलिस आरोपी से लड़कियों से ठगे गए रुपये बरामद करने के प्रयास कर रही है.

गुरुग्रामः साइबर क्राइम पुलिस ने नकली पायलट को दबोचा है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक आरोपी ने इंस्टाग्राम पर (Fake pilot arrested in Gurugram) पायलट के नाम से फर्जी आईडी बना रखी थी. इंस्टा पर लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर आरोपी उन्हें दोस्त बनाता और फिर अपने जाल में फंसाता था. इसके बाद आरोपी लड़कियों उनसे लाखों रुपये और महंगे उपहार लेता था. आरोपी एयर लाइंस की क्रू मेंबर और एयर होस्टेस को ही अपना निशाना बनाता था.

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 150 लड़कियों से इंस्टा पर दोस्ती कर रखी थी. अभी तक 30 से अधिक लड़कियों से इसने लाखों रुपये की ठगी की है. एक क्रू मेंबर ने साइबर क्राइम थाने में आरोपी की शिकायत की तो पुलिस ने इस दबोच लिया. शिकायत करने वाली क्रू मेंबर ने आरोपी पर उससे 1 लाख 2 हजार रुपये ऐंठने के आरोप (fraud with girl in gurugram) लगाया. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड भी बरामद हुए हैं.

आरोपी का नाम हेमंत शर्मा है. जो नार्थ-ईस्ट को रहने वाला है. 12 वीं पास 25 साल का हेमंत इंडिगो एयर लाइन्स में ग्राउंड्स मैन है. आरोपी ने बताया कि उसकी सैलरी ज्यादा नहीं थी और खर्च अधिक थे. उसने अपने दोस्तों से उधार मांगना शुरू किया, लेकिन दोस्त भी कब तक देते और उन्होंने भी उधार देने से मना कर दिया. दोस्तों से उधार मिलना बंद होने के कारण हेमंत ने लड़कियों को ठगना शुरू किया.

फिर इसके (Indigo Air Lines) दिमाग में पायलट बन कर लड़कियों से रुपये ऐंठने का आइडिया आया और कई लड़कियों को इसने निशाना बनाया. फिलहाल आरोपी गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में है. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी लड़कियों से रुपये लेने के बाद उनके अकाउंट और मोबाइल नंबर ब्लाॅक कर देता था. फिर किसी (Fraud in Gurugram from crew member) और लड़की को अपने जाल में फंसाता था और उनसे रुपये ठगता था. पुलिस आरोपी से लड़कियों से ठगे गए रुपये बरामद करने के प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.