गुरुग्राम: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस की टीम ने ऐसे कॉल सेंटर से पर्दा उठाया है जो चलती कार के अंदर चलाया जा रहा था. ताकि पुलिस उनकी लोकेशन को ट्रेस ना कर सके. गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर के मामले को समझाते हुए तीन युवतियों सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कई अधिकारियों को भी बना चुके हैं शिकार
दरअसल हरियाणा सरकार के एक बड़े अधिकारी को भी यह लोग अपना शिकार बना चुके हैं. जिनकी शिकायत के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किया है. तो वहीं गुरुग्राम पुलिस भी इनके ठगी के कारनामे सुनकर दंग रह गई. पुलिस के मुताबिक अब तक यह लोग सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुके हैं और यह सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस ने इनके पास से कुछ मोबाइल फोन और सिम बरामद किए हैं. जिनके आधार पर ये ठगी का कारोबार चलते थे.
किसे बनाते थे शिकार
यह अपराधी ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते थे जिन्होंने इंश्योरेंस के किस्तें नहीं भरी है या फिर भरने की तारीख नजदीक आ रही होती थी. उन लोगों को फोन कर 20 से 80 फीसदी तक छूट का लालच देकर उनसे अपने बैंक अकाउंट में पैसे डलवा कर अब तक करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके है.
2 साल में लगाया लोगों को करोड़ों रुपये का चूना
वहीं एसीपी क्राइम की माने तो यह लोग बीते 2 साल से लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं. साथ ही इनमे से एक आरोपी अभिषेक कुछ और लोगों को नौकरी पर रखता था और उनको पहले एक हफ्ते की ट्रेनिंग दिया करता था. जिसके बाद यह ठगी का खेल खेला जाता था.
गुरुग्राम पुलिस की मानें तो इस कॉल सेंटर का मुख्य आरोपी पहले इंश्योरेंस कंपनी में काम करता था और उसका भाई भी एक इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत है. जो इन आरोपियों को डिटेल और नंबर देता था. जिसके बाद यह लोग उन लोगों को अपना शिकार बनाते थे