गुरुग्राम: नेशनल हाईवे 48 पर शुक्रवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक एंडेवर गाड़ी का टायर फटने से वो पलट गई. बताया जा रहा है कि इस कार में 4 लोग सवार थे और गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से ये हादसा हुआ है.
हादसा होने के बाद हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल बन गया जिसके बाद लोगों ने गाड़ी से लोगों को बाहर निकाला. गनिमत रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. हालांकि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: फ्लिपकार्ट की गाड़ी में सेंध मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई है और उनपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. नेशनल हाईवे 48 पर हुए हादसे के बाद काफी देर तक लंबा जाम लगा रहा जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एंडेवर गाड़ी को क्रेन से उठवाया और जाम खुलवाया.