गुरुग्राम: साइबर सिटी में बिना मान्यता के चल रहे सैंकड़ों स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने मुहीम छेड़ दी है. गैर-मान्यता के स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.
अवैध स्कूलों के खिलाफ FIR
गुरुग्राम में सैंकड़ों स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं. ऐसे स्कूलों को कई बार चेतावनी और शिक्षा विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. अब ऐसे स्कूलों के खिलाफ विभाग ने सख्त कदम उठाया है. शिक्षा विभाग की तरफ से इन स्कूलों के लिए खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. जिस क्षेत्र में बिना मान्यता के स्कूल चल रहा है. उसी क्षेत्र के थाने में विभाग की टीम एफआईआर दर्ज करवा रही है.
ये भी पढ़े: जल्द सुलझेगा SYL का मुद्दा? CM मनोहर लाल ने कही ये बात
शिक्षा विभाग करा रहा है FIR
जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम लता ने बताया कि विभाग ने ब्लॉक लेवल पर चार कमेटी का गठन किया है. जो अवैध स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा रही है. विभाग की ओर से ऐसे स्कूलों के खिलाफ धारा 420 और ऐजुकेशन एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया जा रहा है.
200 से ज्यादा अवैध स्कूल है गुरुग्राम में
शिक्षा विभाग के सर्व के मुताबिक गुरुग्राम में 200 से ज्यादा स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं, साथ ही सैंकड़ों ऐसे स्कूल भी हैं जो बिना बिल्डिंग और कमरों के चलाए जा रहे हैं. ऐसे ही स्कूलों के खिलाफ विभाग की ओर से ये अभियान शुरू किया गया है. शिक्षा विभाग की तरफ से इन स्कूलों पर फाइनल जांच और एफआईआर करवाने के लिए हर स्कूल से दो सदस्यो की टीम बनाई गई है. जो आज अपने- अपने क्षेत्र में चल रहे छोटे से लेकर हर उस बड़े स्कूल की जांच करके जो बिना मान्यता के चल रहे.