गुरुग्राम: गुरुग्राम-फरीदाबाद के लोगों को अब जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलने वाली है. दरअसल, बीते काफी समय से गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर बंधवाड़ी गांव के पास जाम लगने के कारण ग्रामीण और स्थानीय लोग फ्लाईओवर की मांग कर रहे थे. अब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस फ्लाईओवर का उद्घाटन कर दिया है.
आपको बता दें कि ये फ्लाईओवर को 11 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. वहीं दुष्यंत चौटाला के पहुंचने पर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उनका फूल,मालाएं पहनाकर स्वागत किया.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: पेट्रोल डीजल के बाद अब महंगे हुए टोल, जानिए कितना बढ़ा दाम
दुष्यंत चौटाला के लिए ये एक राहत बात भी थी क्योंकि किसान आंदोलन के बाद प्रदेश सरकार के मंत्रियों का हर जगह, हर कार्यक्रम का जमकर विरोध किया जा रहा था और गुरुवार को हिसार में एक कार्यक्रम के दौरान भी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को विरोध का सामना करना पड़ा था, लेकिन आज गुरुग्राम में उन्हें किसी भी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा.