ETV Bharat / state

फ्रूट की रेहड़ी लगाने वाले दो युवकों की मौत, हत्या की आशंका - murder case in gurugram

दिल्ली से सटे साइबर सिटी में मंगलवार तड़के उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सेक्टर-9 में करीब सवा दो बजे दो युवकों के शव मिले.

संदिग्ध हालत में दो युवकों की मौत
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 12:47 PM IST

गुरुग्राम: सेक्टर-9 इलाके में दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया है. दोनों युवक काफी समय से यहीं रह कर रेहड़ी पर सब्जी और फ्रूट की रेहड़ी लगाते थे. मौका-ए-वारदात पर सिर में चोट के निशान पाए गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मृतक का भाई

फ्रूट बेचते थे दोनों युवक
मरने वालों में एक नूंह और दूसरा अलवर राजस्थान के रहने वाले थे. ये दोनों काफी समय से यहीं रह कर रेहड़ी पर सब्जी, फ्रूट बेचने का काम करते थे. दोनों के सिर में चोट के निशान हैं, कुछ लोगों का कहना है कि इनका आपसी झगड़ा था, लेकिन इनको किसने और क्यों मारा है ये जांच के बाद ही पता चल पायेगा.

पुलिस जांच अधिकारी

फिलहाल पुलिस इस हत्या के मामले को सुलझाने को लेकर कई एंगल से जांच कर रही है. मरने वाले में एक 25 साल के यवक तोताराम औक दूसरे युवक वीरपाल की उम्र 28 साल है.


गुरुग्राम: सेक्टर-9 इलाके में दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया है. दोनों युवक काफी समय से यहीं रह कर रेहड़ी पर सब्जी और फ्रूट की रेहड़ी लगाते थे. मौका-ए-वारदात पर सिर में चोट के निशान पाए गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मृतक का भाई

फ्रूट बेचते थे दोनों युवक
मरने वालों में एक नूंह और दूसरा अलवर राजस्थान के रहने वाले थे. ये दोनों काफी समय से यहीं रह कर रेहड़ी पर सब्जी, फ्रूट बेचने का काम करते थे. दोनों के सिर में चोट के निशान हैं, कुछ लोगों का कहना है कि इनका आपसी झगड़ा था, लेकिन इनको किसने और क्यों मारा है ये जांच के बाद ही पता चल पायेगा.

पुलिस जांच अधिकारी

फिलहाल पुलिस इस हत्या के मामले को सुलझाने को लेकर कई एंगल से जांच कर रही है. मरने वाले में एक 25 साल के यवक तोताराम औक दूसरे युवक वीरपाल की उम्र 28 साल है.


Download link 


6 files 
0204_Gurugram-Double Murder-3.mp4 
0204_Gurugram-Double Murder-Byte-Basant Kumar-(SHO. -Sector 9A ).mp4 
0204_Gurugram-Double Murder-4.mp4 
0204_Gurugram-Double Murder-2.mp4 
0204_Gurugram-Double Murder-Byte-Puran-(Brother).mp4 
0204_Gurugram-Double Murder-1.mp4 

-- 

गुरुग्राम-: युवकों की संधिग्ध हालात में मौत का मामला
सेक्टर 9 के शौचालय के पास मर्त मिले दोनों युवक
म्रतक 25 वर्षीय तोताराम और 28 वर्षीय वीरपाल के सर में चोट के निशान
दोनों युवकों की हत्या की आशंका 
गुरुग्राम पुलिस मौके पर जांच में जुटी
सेक्टर 9 के कॉलेज के पास की वारदात

एंकर- 
गुरुग्राम के सैक्टर 9 इलाके में दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया है , दोनों युवकों के सिर में चोट के निशान पाये गए हैं पुलिस नें दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है । 

Vo-1-
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम मे मंगलवार की तड़के उस वक़्त सनसनी फ़ेल गई जब करीब सवा दो बजे पुलिस थाने में फोन आया की दो जवान युवकों के शव गुरुग्राम के पौश इलाके सेक्टर-9 में मिले हैं । पुलिस नें तुरंत ही संगयान लेते हुए मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और आस पास के लोगों से पुच ताछ शुरू कर दी है ।  मरने वालों में एक मेवात के नूह और दूसरा अलवर राजस्थान के रहने वाले थे ।  ये दोनों काफी समय से यहीं रह कर रेहड़ी पर सब्जी, फ्रूट बेचने का काम करते थे । दोनों के सिर में चोट के निशान हैं, कुछ लोगों का कह है की आपसी झगड़ा था  , लेकिन इनको किसने और क्यों मारा है ये पुलिसया जांच के बाद ही पता चल पायेगा । 

बाइट- बसंत कुमार- (एसएचओ सेक्टर-9 ,पुलिस थाना )

बाइट- पूरन -(मृतक का भाई )

Vo-2-  
साइबर सिटी में आपसी झगड़े का ये कोई पहला वाक्या नहीं है बल्कि आए दिन ऐसे वाक्या होते रहते हैं , हो सकता है रेहड़ी लगाने की जगह को लेकर भी आपसी रंजिश में हटाया की गई हो । फिलहाल पुलिस इस हत्या के मामले को सुलझाने को लेकर कई एंगल से जांच कर रही है ।  मरने वाले में एक का नाम तोताराम उम्र 25 वर्ष दूसरा वीरपाल उम्र  28 वर्ष है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.