गुरुग्राम: साइबर सिटी में जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को निजी एंबुलेंसों का किराया तीन स्लैब में तय किया गया है. पहली स्लैब में पहले तीन किलोमीटर तक 500 रुपये किराया और उससे अधिक होने पर 25 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया लेना तय किया गया है.
वहीं दूसरी स्लैब में 3 से 7 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 750 रुपये किराया और उससे आगे की दूरी के लिए 25 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया वसूला जा सकता है. इसी प्रकार तीसरी स्लैब में 7 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए 1000 रुपये के अलावा आगे की दूरी के लिए 25 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया लेना तय किया गया है.
ये भी पढ़ें: आपदा में मुनाफाखोरी का शर्मनाक अवसर, एंबुलेंस ड्राइवर ने गुरुग्राम से लुधियाना जाने का वसूला 1 लाख 20 हजार
उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने कहा कि यदि कोई भी सरकार द्वारा निर्धारित किए गए किराये से अधिक किराया वसूलते पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालक का लाइसेंस और एंबुलेंस का पंजीकरण पत्र रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा एंबुलेंस को जब्त करने के साथ-साथ कम से कम 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के लिए 15 रुपये प्रति किमी और बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के लिए 7 रुपये प्रति किमी किराया तय किया था. वहीं निजी एंबुलेंस संचालक सरकार और प्रशासन की ओर से तय किए गए किराये से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में ऑक्सीजन को तरसी प्राइवेट एंबुलेंस, तीन दिन से अस्पताल परिसर में हैं खड़ी