गुरुग्राम: पिछले दो दिनों से गुरुग्राम में दोबारा लॉकडाउन लगाने की खबरें फैल रही थीं. जिसे गुरुग्राम उपायुक्त में अमित खत्री ने अफवाह करार कर दिया है. उनका कहना है कि अब गुरुग्राम में दोबार लॉकडाउन नहीं होगा, सिर्फ कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरती जाएगी. पुलिस की तरफ से कोविड को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ 5 एफआईआर दर्ज की गई है.
अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
गुरुग्राम उपायुक्त ने कहा कि ऐसी अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी. शहर में मास्क नहीं पहनने वालों के 4000 चालान किए गए हैं, जिनसे 11 लाख 64 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल कर स्वास्थ्य विभाग के निर्धारित हैड में जमा करवा दी गई है.
गुरुग्राम उपायुक्त ने कहा कि अभी सिर्फ कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरती जा रही है. कंटेनमेंट जोन में एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में मुख्य रूप से लोगों के फ्री मूवमेंट पर पांबदी लगाई जाएगी. उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए सघन स्क्रीनिंग करवाई जाएगी.
गुरुग्राम उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में लोगों को आयुष विभाग की ओर से इम्युनिटी बूस्टर दवाएं भी दी जाएंगी. फिलहाल जिले में एक लाख 80 हजार इम्युनिटी किट वितरित की भी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:-तेल का दाम बढ़ाकर जनता का तेल निकाल रही सरकार- हुड्डा