ETV Bharat / state

सुनैना चौटाला के बयान पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पलटवार, बोले- जनमत तय करेगा उत्तराधिकारी - डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम

Dushyant Chautala in Gurugram: हरियाणा में इन दिनों जेजेपी और इनेलो में जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों पार्टियों की लड़ाई अब उत्तराधिकार पर आ गई है. सुनैना चौटाला द्वारा दिए बयान पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पलटवार किया है.

Dushyant Chautala on Sunaina Chautala
Dushyant Chautala on Sunaina Chautala
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 17, 2023, 4:55 PM IST

सुनैना चौटाला पर डिप्टी सीएम ने साधा निशाना

गुरुग्राम: हरियाणा में जेजेपी और इनेलो के बीच राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. दरअसल, दोनों ही राजनीतिक पार्टियां अब उत्तराधिकार को लेकर आमने-सामने है. इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला के बयान पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जनमत तय करेगा कि उत्तराधिकार कौन है. इसका प्रमाण न तो वह खुद दे सकते और न ही सुनैना चौटाला दे सकती हैं.आपको बता दें कि सुनैना चौटाला ने कहा था कि ताऊ देवीलाल के उत्तराधिकारी ओपी चौटाला हैं.

जहरीली शराब पर बोले डिप्टी सीएम: दरअसल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम के सेक्टर-32 स्थित दीनबंधु सर छोटू राम एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने जहरीली शराब को लेकर कहा कि कोई फैक्ट्री से निकली हुई शराब नहीं थी, बल्कि यह शराब घर में ही बनाई गई थी. जिस पर डीजीपी कई बार बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि होम मिनिस्ट्री भी इस मुद्दे पर बयान दे चुकी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और सभी के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

हुड्डा पर डिप्टी सीएम का निशाना: इसके अलावा, भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस पर भी दुष्यंत चौटाला ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने अपने कार्यकाल में हरियाणा नंबर-1 के इश्तिहार लगाए थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जबकि उन्होंने हरियाणा को बर्बाद कर दिया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की जमीन बेच-बेचकर भूपेंद्र हुड्डा ने दामादों की मौज कर दी. हालांकि गठबंधन की सरकार हरियाणा को नंबर-1 बनाने के लिए कदम उठा रही है. जिसके चलते आज हरियाणा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.

'संसद में हुई सुरक्षा चूक देश के लिए खतरा': आपको बता दें कि लोकतंत्र के मंदिर में हुई सुरक्षा चूक के मामले में डिप्टी सीएम ने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि बेरोजगारी के चलते यह घटना हुई है. उन्होंने कहा कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह घटना देश की एकता और अखंडता के लिए बहुत बड़ा खतरा है.

ये भी पढ़ें: संसद के सामने हंगामा करने वाली नीलम को इनेलो का फुल समर्थन, सुनैना चौटाला का दुष्यंत चौटाला पर भी पलटवार, कहा- गुंडे तो जजपा वाले हैं

ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला के सीएम ना बन पाने पर छलका जेजेपी विधायक नैना चौटाला का दर्द, बोली- हर मां चाहेगी कि उसका बेटा सीएम बने

सुनैना चौटाला पर डिप्टी सीएम ने साधा निशाना

गुरुग्राम: हरियाणा में जेजेपी और इनेलो के बीच राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. दरअसल, दोनों ही राजनीतिक पार्टियां अब उत्तराधिकार को लेकर आमने-सामने है. इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला के बयान पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जनमत तय करेगा कि उत्तराधिकार कौन है. इसका प्रमाण न तो वह खुद दे सकते और न ही सुनैना चौटाला दे सकती हैं.आपको बता दें कि सुनैना चौटाला ने कहा था कि ताऊ देवीलाल के उत्तराधिकारी ओपी चौटाला हैं.

जहरीली शराब पर बोले डिप्टी सीएम: दरअसल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम के सेक्टर-32 स्थित दीनबंधु सर छोटू राम एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने जहरीली शराब को लेकर कहा कि कोई फैक्ट्री से निकली हुई शराब नहीं थी, बल्कि यह शराब घर में ही बनाई गई थी. जिस पर डीजीपी कई बार बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि होम मिनिस्ट्री भी इस मुद्दे पर बयान दे चुकी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और सभी के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

हुड्डा पर डिप्टी सीएम का निशाना: इसके अलावा, भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस पर भी दुष्यंत चौटाला ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने अपने कार्यकाल में हरियाणा नंबर-1 के इश्तिहार लगाए थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जबकि उन्होंने हरियाणा को बर्बाद कर दिया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की जमीन बेच-बेचकर भूपेंद्र हुड्डा ने दामादों की मौज कर दी. हालांकि गठबंधन की सरकार हरियाणा को नंबर-1 बनाने के लिए कदम उठा रही है. जिसके चलते आज हरियाणा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.

'संसद में हुई सुरक्षा चूक देश के लिए खतरा': आपको बता दें कि लोकतंत्र के मंदिर में हुई सुरक्षा चूक के मामले में डिप्टी सीएम ने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि बेरोजगारी के चलते यह घटना हुई है. उन्होंने कहा कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह घटना देश की एकता और अखंडता के लिए बहुत बड़ा खतरा है.

ये भी पढ़ें: संसद के सामने हंगामा करने वाली नीलम को इनेलो का फुल समर्थन, सुनैना चौटाला का दुष्यंत चौटाला पर भी पलटवार, कहा- गुंडे तो जजपा वाले हैं

ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला के सीएम ना बन पाने पर छलका जेजेपी विधायक नैना चौटाला का दर्द, बोली- हर मां चाहेगी कि उसका बेटा सीएम बने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.