गुरुग्रामः कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साइबर सिटी में कार्यरत मल्टीनेशनल कंपनियों से अपने कर्मचारियों से घर से काम कराने की अपील की है. सीएम ने कहा कि मुमकिन हो तो कर्चारियों से घर से ही ऑफीशियल काम कराए जाएं.
मल्टी नेशनल कंपनियों से मुख्यमंत्री की अपील
मुख्यमंत्री मनोहर लाल कोरोना को हरियाणा में महामारी घोषित कर चुके हैं और इसी के मद्देनजर उन्होंने गुरुग्राम स्थित मल्टीनेशनल कंपनियों के मैनेजमेंट से यह अपील की है. ताकि इस जानलेवा महामारी के प्रकोप को कम किया जा सके. मुख्यमंत्री ने अपील की कि कर्मचारियों की अटेंडेंस को ऑफिस में कम से कम करने की कोशिशों पर विचार करें.
बता दें कि गुरुग्राम साइबर सिटी, मिलेनियम सिटी के तौर पर विश्व विख्यात है और हजारों कर्मचारी यहां की कंपनियों में काम करते है. ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा की गई अपील अपने आप मे काफी मायने रखती है.
सेनेटाइजर और मास्क की कमी पर बोले मुख्यमंत्री
वहीं सेनेटाइजर और मास्क की कमी के सवाल पर सीएम खट्टर ने इसे एकदम से डिमांड का बढ़ना बताया. सीएम खट्टर की माने तो कारोना की समस्या एक दम से मुहाने पर आ खड़ी हुई. ऐसे में सेनेटाइजर और मास्क की खासी कमी प्रदेश भर में सामने आई है. सीएम ने कहा कि जो कंपनियां मास्क और सेनेटाइजर बनाती हैं, उनसे संपर्क किया जा रहा है. जिससे इस कमी को दूर किया जा सकेगा.
गुरुग्राम में कई कोरोना पीड़ितों का इलाज
आपकों बता दें कि गुरुग्राम के अलग-अलग आइसोलेटेड अस्पतालों में कोरोना वायरस से पीड़ित 87 एनआरआई भारतीयों के साथ-साथ 14 के करीब इटली नागरिकों का भी इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः- अच्छी खबर: हरियाणा में कोरोना के 66 में से 54 नेगेटिव, बाकी केसों में रिपोर्ट का इंतजार