गुरुग्रामः नगर निगम द्वारा इको ग्रीन कंपनी को 22 साल का ठेका दिया जाने पर जहां मेयर और पार्षद ने मोर्चा खोला हुआ है. वहीं कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने कहा कि जल्द ये मामला विधानसभा में गूंजने वाला है. वहीं इस मामले को लेकर उन्होंने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को भी घेरने की कोशिश की है.
विधानसभा में उठेगा मुद्दा- कुलदीप वत्स
कुलदीप वत्स ने कहा कि अब इस मामले को कांग्रेस जोर शोर से विधानसभा में उठाएगी और सरकार के खिलाफ मोर्चे के साथ और भ्रष्टाचार की किताबें भी खोलेगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी के इस खेल को कांग्रेस उठाकर जनता के बीच लाएगी और विधानसभा में ही मामले में उचित कार्रवाई की मांग उठाएगी.
मेयर ने भी लगाए आरोप
वहीं साइबर सिटी गुरुग्राम शहर की मेयर भी नगर निगम में हो रहे घोटालों पर जमकर बरस रही है कि और उनका भी मनाना है कि किस आधार पर इकोग्रीन कंपनी को 22 साल का इतना लंबा टर्नओवर दिया गया जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि मेयर बनने से पहले ही अधिकारियों ने ये ठेका दिया हुआ है और हमारे नगर निगम पर थोप दिया है. ऐसे में शहर में लोगों से भी इकोग्रीन पैसा वसूल रही है और नगर निगम से भी पैसा दिया जा रहा है.
ये भी पढे़ंः बल्लभगढ़ विधानसभा में मंत्री मूलंचद शर्मा ने लगाया जनता दरबार, सुनी 100 समस्याएं
उनका कहना है कि इस कंपनी ने शहर को बदहाल कर दिया है. ऐसे में वो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत से करेगी ताकि इस कंपनी को निगम से हटाया जाए और शहर के सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो सके.
क्या है मामला
इको ग्रीन कंपनी ने शहर के सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का ठेका नगर निगम से लिया हुआ है और 1-2 नहीं बल्कि 22 साल तक का गुरुग्राम शहर का कचरा उठाने का ठेका ले लिया है. ये पहली बार है कि जब किसी कंपनी को 22 साल का ठेका दिया गया.
ऐसे में मेयर व 35 पार्षदों ने तो इसे हटाने की मांग की है लेकिन अब ये मामला विपक्षी दल कांग्रेस भी विधानसभा में उजागर करने वाला है कि आखिर 22 साल तक का ठेका इकोग्रीन कंपनी को किस आधार पर दिया गया है.