ETV Bharat / state

गुरुग्राम: DTP की कार्रवाई जारी, फारुख नगर की 4 अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

गुरुग्राम में लगातार अवैध कॉलोनियों पर डीटीपी विभाग की कार्रवाई जारी है. बुधवार को गुरुग्राम के फरुख नगर में डीटीपी विभाग ने 4 अवैध कॉलोनियों पर अपना बुलडोजर (Bulldozer demolished illegal colonies in Farukh Nagar) चलाया. इस कार्रवाई में तीन प्रॉपर्टी डीलरों के दफ्तर समेत निर्माणधीन इमारतों को भी ध्वस्त किया गया.

Bulldozer demolished illegal colonies in Farukh Nagar
अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर.
author img

By

Published : May 11, 2022, 7:38 PM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम में लगातार अवैध कॉलोनियों पर डीटीपी विभाग की कार्रवाई जारी है. बुधवार को गुरुग्राम के फरुख नगर (Farukh nagar of Gurugram) में डीटीपी विभाग ने 4 अवैध कॉलोनियों पर अपना बुलडोजर चलाया. इस कार्रवाई में तीन प्रॉपर्टी डीलरों के दफ्तर समेत निर्माणधीन इमारतों को भी ध्वस्त किया (Bulldozer demolished illegal colonies in Farukh Nagar) गया. गुरुग्राम जिले के फरुख नगर में किस तरह से अवैध कॉलोनियों बसाई जा रही हैं, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की जब गुरुग्राम डीटीपी की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां अवैध तरह से 4 कॉलोनीया बसाई जा रही थीं.

अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर.

यह अवैध कॉलोनी अभी इनिशियल स्टेज पर ही थी, जिसको डीटीपी ने जेसीबी चला कर ध्वस्त कर दिया. इन अवैध कॉलोनियों (Illegal colonies demolished in gurugram) में रोड़ नेटवर्क भी बनाया जा चुका था, जिनको डीटीपी ने ध्वस्त किया. यही नहीं 20 निर्माणाधीन इमारतों पर भी पीला पंजा चलाया गया. डीटीपी एनफोर्समेंट आरएस बाठ ने बताया कि फरुख नगर ही नहीं बल्कि पटौदी और भोंडसी में भी अगर इस तरह की अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है, तो वहां पर भी इसी महीने पीला पंजा चलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग अवैध कॉलोनी बसाकर गरीब लोगों को अपने जाल में फसाने का काम कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: अंबाला के डिफेन्स कॉलोनी गुरुद्वारा में बेअदबी की कोशिश, सेवादारों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले

गुरुग्राम: गुरुग्राम में लगातार अवैध कॉलोनियों पर डीटीपी विभाग की कार्रवाई जारी है. बुधवार को गुरुग्राम के फरुख नगर (Farukh nagar of Gurugram) में डीटीपी विभाग ने 4 अवैध कॉलोनियों पर अपना बुलडोजर चलाया. इस कार्रवाई में तीन प्रॉपर्टी डीलरों के दफ्तर समेत निर्माणधीन इमारतों को भी ध्वस्त किया (Bulldozer demolished illegal colonies in Farukh Nagar) गया. गुरुग्राम जिले के फरुख नगर में किस तरह से अवैध कॉलोनियों बसाई जा रही हैं, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की जब गुरुग्राम डीटीपी की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां अवैध तरह से 4 कॉलोनीया बसाई जा रही थीं.

अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर.

यह अवैध कॉलोनी अभी इनिशियल स्टेज पर ही थी, जिसको डीटीपी ने जेसीबी चला कर ध्वस्त कर दिया. इन अवैध कॉलोनियों (Illegal colonies demolished in gurugram) में रोड़ नेटवर्क भी बनाया जा चुका था, जिनको डीटीपी ने ध्वस्त किया. यही नहीं 20 निर्माणाधीन इमारतों पर भी पीला पंजा चलाया गया. डीटीपी एनफोर्समेंट आरएस बाठ ने बताया कि फरुख नगर ही नहीं बल्कि पटौदी और भोंडसी में भी अगर इस तरह की अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है, तो वहां पर भी इसी महीने पीला पंजा चलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग अवैध कॉलोनी बसाकर गरीब लोगों को अपने जाल में फसाने का काम कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: अंबाला के डिफेन्स कॉलोनी गुरुद्वारा में बेअदबी की कोशिश, सेवादारों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.