गुरुग्राम: कोरोना माहमारी के चलते ब्यूटी एंड हेयर उद्योग से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ईमेल के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त कर ज्ञापन भेजा है. इंडिया की 102 एसोसिएशन ने एक लाख से ज्यादा ईमेल भेजकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से सैलून संचालकों को आर्थिक संकट से मुक्त करने के लिए राहत पैकेज की मांग की है.
इस दौरान उन्होंने 13 मांगें भी रखी हैं. इसके अलावा एसोसिएश ने "सेव सैलून इंडिया" के नाम से सोशल मीडिया पर एक कैंपेन भी चलाया है. बता दें कि, कोरोना की मार और लॉकडाउन के दौरान बंद पड़े सैलून अभी तक नहीं उभर रहे हैं, जिसके चलते अब सैलून संचालक भी एकजुट हो गए हैं और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से मांग कर रहे हैं कि हमें आर्थिक संकट से मुक्त कर एक राहत पैकेज दिया जाए. इससे हमारा व्यापार भी पटरी पर आ सकें.
इस दौरान सैलून वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम के अध्यक्ष विपिन डबास ने कहा कि सरकार से कभी भी सैलून एसोसिएशन ने कोई भी मांग नहीं रखी थी और अब कोरोना महामारी के दौरान जो घाटा झेलना पड़ रहा है. उसकी मांग हम सरकार से कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि हमने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के समक्ष ईमेल के माध्यम से अपनी 13 मांगें रखी हैं. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हमारे कुछ सैलून साथी घाटे से जूझ रहे थे. जिन्होंने सुसाइड भी कर लिया है. इसलिए हम ये भी मांग करते हैं कि उनके परिवार को पचास लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कांग्रेस से जुड़े सभी ट्रस्टों की जानकारी मांगी
गौरतलब है कि अब सैलून तो खुल गए हैं, लेकिन अभी भी ग्राहक सैलून में आने से कतरा रहे हैं. जबकि सेफ्टी के तौर पर पीपीई किट, मास्क, ग्लब्ज, हेड कवर, शू कवर, फेस शिल्ड पहनकर काम किया जा रहा है.