ETV Bharat / state

ज्वैलरी शोरूम के मालिक की कार पर हमला कर लूट की नाकाम कोशिश - गुरुग्राम में ज्वैलरी शोरूम के मालिक की कार पर हमला

साइबर सिटी के सुरक्षित सेक्टर कहे जाने वाले सेक्टर-15 पार्ट-1 में कार सवार बदमाशों ने रोडरेज के बहाने ज्वैलरी शोरूम के मालिक की कार पर हमला कर लूटपाट की.

ज्वैलरी शोरूम के मालिक की कार पर हमला कर की लूट कोशिश
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 8:06 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में हथियार बंद बदमाशों ने शहर के ज्वैलर्स व्यापारी से लूट करने की कोशिश को अंजाम देने का मामला सामने आया है. सदर बाजार इलाके में आभूषण मंदिर शो रूम के मालिक देवेंद्र जिंदल रोज की तरह ही रात में अपने शो रूम को बंद कर सेक्टर 15 पार्ट 1 स्थित अपने घर जा रहे थे. तभी कुछ बदमाशों ने गाड़ी में पिछले से टक्कर मार कर गाड़ी रुकवा लिया और गाड़ी पर लाठी-डंडों से वार ज्वैलर्स की कार का शीश तोड़कर पीछे की सीट पर रखे ब्रीफकेस व दुकान की चाबियों के बैग को लेकर फरार हो गाए.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करा बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे फरार हो गए. सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है.

ज्वैलरी शोरूम के मालिक की कार पर हमला कर की लूट कोशिश

चालक से की मार-पीट
ज्वैलरी शोरूम के मालिक ने बताया कि वारदात में कार चालक को चोट आई हैं. जिसे मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया इलाज के बाद कार चालक को छूट्टी देकर घर भेज दिया.

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
वही इस मामले में एसीपी क्राइम की माने तो वारदात कल शाम तकरीबन 9 बजे के आसपास की है. जब देवेंद्र जिंदल सेक्टर 15 पार्ट 1 स्थित अपने घर पहुंचे थे. पहले से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने देवेंद्र पर हमला बोल लूट की नाकाम कोशिश की.
एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह के मुताबिक बदमाश गाड़ी से आये थे और वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी चोरी की थी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खगाल रही हैं और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:दादरी पर छाई स्मॉग की चादर, 450 के पार पुहंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

पहले भी हो चुकी हैं व्यापारियों के साथ वारदात
बता दें कि सदर बाजार के इलाके के व्यापारी के साथ घटी यह कोई पहली वारदात नही है. इससे पहले भी सदर बाजार इलाके के कई व्यापारियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है. बाबा गारमेंट के मालिक की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी. इसके साथ-साथ हरि स्वीट्स के मालिक से भी नकाबपोश बदमाश ने लाखों की लूट को अंजाम दिया था. हालांकि दोनों ही वारदातो में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन लगातार होती वारदातों से सदर बाजार के व्यापारियों में गुस्सा और दहशत का माहौल देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:सोनू शाह हत्या केस: गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को 4 दिन की रिमांड, शुभम से भी पूछताछ जारी

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में हथियार बंद बदमाशों ने शहर के ज्वैलर्स व्यापारी से लूट करने की कोशिश को अंजाम देने का मामला सामने आया है. सदर बाजार इलाके में आभूषण मंदिर शो रूम के मालिक देवेंद्र जिंदल रोज की तरह ही रात में अपने शो रूम को बंद कर सेक्टर 15 पार्ट 1 स्थित अपने घर जा रहे थे. तभी कुछ बदमाशों ने गाड़ी में पिछले से टक्कर मार कर गाड़ी रुकवा लिया और गाड़ी पर लाठी-डंडों से वार ज्वैलर्स की कार का शीश तोड़कर पीछे की सीट पर रखे ब्रीफकेस व दुकान की चाबियों के बैग को लेकर फरार हो गाए.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करा बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे फरार हो गए. सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है.

ज्वैलरी शोरूम के मालिक की कार पर हमला कर की लूट कोशिश

चालक से की मार-पीट
ज्वैलरी शोरूम के मालिक ने बताया कि वारदात में कार चालक को चोट आई हैं. जिसे मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया इलाज के बाद कार चालक को छूट्टी देकर घर भेज दिया.

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
वही इस मामले में एसीपी क्राइम की माने तो वारदात कल शाम तकरीबन 9 बजे के आसपास की है. जब देवेंद्र जिंदल सेक्टर 15 पार्ट 1 स्थित अपने घर पहुंचे थे. पहले से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने देवेंद्र पर हमला बोल लूट की नाकाम कोशिश की.
एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह के मुताबिक बदमाश गाड़ी से आये थे और वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी चोरी की थी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खगाल रही हैं और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:दादरी पर छाई स्मॉग की चादर, 450 के पार पुहंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

पहले भी हो चुकी हैं व्यापारियों के साथ वारदात
बता दें कि सदर बाजार के इलाके के व्यापारी के साथ घटी यह कोई पहली वारदात नही है. इससे पहले भी सदर बाजार इलाके के कई व्यापारियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है. बाबा गारमेंट के मालिक की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी. इसके साथ-साथ हरि स्वीट्स के मालिक से भी नकाबपोश बदमाश ने लाखों की लूट को अंजाम दिया था. हालांकि दोनों ही वारदातो में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन लगातार होती वारदातों से सदर बाजार के व्यापारियों में गुस्सा और दहशत का माहौल देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:सोनू शाह हत्या केस: गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को 4 दिन की रिमांड, शुभम से भी पूछताछ जारी

Intro:गुरुग्राम-:सदर बाजार के ज्वेलर्स से डकैती की नाकाम कोशिश

कल देर रात गाड़ी सवार अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

सिटी के नामी आभूषण मंदिर के मालिक देविंदर जिंदल से हुई लूट की नाकाम कोशिश

शहर के पॉश इलाके सेक्टर 15 में 3 से 4 बदमाशो ने दिया वारदात को अंजाम

अज्ञात बदमाशों ने देविंदर की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार रुपयों से भरा बैग को किया लूटने का प्रयास

देविंदर जिंदल शोरूम बढ़ा(बंद)करके सेक्टर 15 स्थित अपने घर जा रहे थे 

पुलिस ने आभूषण मंदिर के मालिक की शिकायत पर किया मामला दर्ज

आसपास के सीसीटीवी कब्ज़े में ले कि जा रही लुटेरे बदमाशो की पहचान की कोशिशें 

ग़ौरतलब रहे इससे पहले भी सदर बाजार के कई व्यापारियों से लूट के बाद हत्या,और लूट की कई वारदाते आ चुकी है सामने


Body:साइबर सिटी गुरुग्राम में हथियार बंद बदमाशो ने शहर के नामी सोने चांदी और हीरे के व्यापारी से लूट की कोशिश को अंजाम देने का मामला सामने आया है......दरअसल सदर बाजार इलाके में आभूषण मंदिर शो रूम के मालिक देविंदर जिंदल रोजमर्रा की तरह ही रात में अपने शो रूम को बढ़ा (बंद )करके सेक्टर 15 पार्ट 1 स्थित अपने घर जा रहे थे तभी गाड़ी में सवार हथियार बंद बदमाशो ने देविंदर की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार कर रुकवाया और गाड़ी मे रखे कागज़ात और शो रूम की चाबियों से भरा बैग लूट कर मौके से फरार हो गए........एकाएक हुई इस वारदात के बाद मामले की सूचना गुरुग्राम पुलिस को दी गयी और मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने ज्वेलर्स आभूषण मंदिर के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है...........

बाइट-:देविंदर जिंदल(पीड़ित,आभूषण मंदिर के मालिक,गुरुग्राम)

बाइट-:प्रितपाल सिंह(एसीपी क्राइम,गुरुग्राम पुलिस)

वही इस मामले में एसीपी क्राइम की माने तो वारदात कल शाम तकरीबन 9 बजे के आसपास की ह जब देविंदर जिंदल सेक्टर 15 पार्ट 1 स्थित अपने घर पहुंचे थे......और यही पर पहले से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने देविंदर पर हमला बोल लूट की असफल कोशिश को अंजाम दे डाला......पुलिस की माने तो बदमाशो को अंदेशा था कि सिटी के नामी ज्वेलर्स के पास कैश के तौर पर मोटी रकम जरूर होगी.......एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह की माने तो बदमाश गाड़ी से आये थे और वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी चोरी की थी........बहरहाल पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्ज़े में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.........

बाइट-:देविंदर जिंदल(पीड़ित,आभूषण मंदिर के मालिक,गुरुग्राम)

बाइट-:प्रितपाल सिंह(एसीपी क्राइम,गुरुग्राम पुलिस)
Conclusion:आपको बता दे कि सदर बाजार के इलाके के व्यापारी के साथ घटी यह कोई पहली वारदात नही है इससे पहले भी सदर बाजार इलाके के नामी व्यापारी बाबा गारमेंट के मालिक की लूट के बाद हत्या कर दी.....इसके साथ साथ हरि स्वीट्स के मालिक से भी नकाबपोश बदमाश ने लाखों की लूट को अंजाम दिया था......हालांकि दोनों ही वारदातो में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे जरूर भेजा..... लेकिन लगातार होती ऐसी वारदातो से सदर बाजार के व्यापारियों में गुस्सा और दहशत का माहौल जरूर देखा जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.