गुरुग्राम: किसान आंदोलन को लेकर सियासी घमासान जारी है. जहां किसानों और केंद्र सरकार के बीच गतिरोध जारी है. वहीं विपक्षी पार्टियां भी सरकार को घेरने में लगी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव का कहना है कि जननायक जनता पार्टी किसानों की हितैषी नहीं है. अजय यादव ने कहा कि अगर जेजेपी किसानों के बारे में सोचती है तो सरकार से समर्थन वापस ले.
कैप्टन अजय यादव ने एक बार फिर दक्षिणी हरियाणा के किसानों से घरों से बाहर निकलकर किसान आंदोलन में शामिल होने की अपील की. वहीं उन्होंने कैप्टन अजय यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों को कटघरे में खड़ा करते हुए अडानी और अंबानी की सरकार कह डाला.
ये भी पढे़ं- 5 को देशभर में फूंकेंगे अंबानी-अडानी का पुतला, 7 को होगी अवॉर्ड वापसी- किसान
अजय यादव ने बाबा रामदेव पर भी निशाना साधा. कैप्टन ने तंज कसते हुए कहा कि ये बाबा राम देव नहीं बल्कि लाला राम देव हैं और बीजेपी के एजेंट हैं. इसी के साथ अजय यादव ने आरएसएस को अंग्रेजों का पिट्ठू बताया. क्योंकि आरएसएस की किसान शाखा ने किसान आंदोलन का समर्थन नहीं किया है.