गुरुग्राम: हरियाणा में जहां एक तरफ अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस भी बड़ी मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रही है और अपराधियों पर नकेल कस रही है. इसी के चलते गुरुग्राम क्राइम ब्रांच पुलिस ने मंदिर की पुजारी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर (priest Murder accused arrested In Gurugram) लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान चमन के रूप में हुई है. जिसने तेजधार हथियार से पुजारी का गला रेंत कर हत्या कर दी थी.
साइबर सिटी के कादरपुर गांव के मंदिर में बीते दिन हुई पुजारी की हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चंद घंटों में ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल (Gurugram priest Murder case) कर ली है. गिरफ्तार आरोपी चमन ने अपना गुनाह स्वीकार करते हुए बताया कि मंदिर में मेरे ताऊ की समाधि थी. पुजारी उस समाधि अपमान करता था. जिसके चलते पुजारी के प्रति आरोपी चमन में मन में गहरा द्वेष उत्पन्न हो गया और चमन ने तेज धार हथियार से पुजारी की गला रेंत कर हत्या कर दी. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा था कि ये हत्या लूट-पाट के इरादे से की गई है, लेकिन पुलिस पूछताछ में कई अन्य पहलू निकल कर सामने आए है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मंदिर के पुजारी की गला रेतकर हत्या, गांव में फैली दहशत
क्या है पूरा मामला- दरअसल साइबर सिटी गुरुग्राम के कादरपुर इलाके में एक मंदिर के 85 वर्षीय पुजारी की बेरहमी से गला रेत कर हत्या (priest Murder case In Gurugram) कर दी गई थी. घटना का पता तब चला जब सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए कुछ ग्रामीण पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने पुजारी गोविंद दास को लहूलुहान हालत में देखा. जिसके बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने पुजारी गोविंद दास को लहूलुहान अवस्था में मृत पाया. हत्या की इस वारदात के बाद मौके पर पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुलाया और आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है. जहां जांच करते हुए पुलिस ने पुजारी की हत्या के मुख्य आरोपी चमन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली. साथ ही वारदात में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat AP