गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 45 रॉयल प्रेसिडेंसी सोसायटी (Gurugram Royal Presidency Society) में उस समय हड़कंप मच गया जब दोस्त से किताब लेने पहुंचे 12वीं क्लास के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दरअसल अर्श हसन साइबर सिटी के सेक्टर-45 में बनी रॉयल प्रेसिडेंसी सोसायटी में अपने दोस्त से किताब लेने के लिए आया था. मृतक के पिता ने कहा कि अर्श हसन का दोस्त चौथी मंजिल पर रहता है, जबकि अंश की मौत 8वीं मंजिल से गिरने के चलते बताई जा रही है.
मृतक के पिता अमीर हसन हरियाणा कांग्रेस के इंडस्ट्री सेल के उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा डीपीएस स्कूल का टॉपर था. हरियाणा स्टेट फुटबॉल टीम में उसका चयन हो चुका था. अगले साल वो यूरोप जाने वाला था फुटबॉल खेलने. अर्श जिस दोस्त से मिलने के लिए आया था, उसके परिवार वाले एक बार भी सोसायटी के गेट पर उनसे मिलने नहीं आए हैं. जिससे उन्हें अंश की हत्या किए जाने का शक हो रहा है. अंश 8वी मंजिल पर कैसे पहुंचा. उसे वहां कौन लेकर गया. ये सभी प्रश्न उनके दिमाग में घूम रहे हैं.
सेक्टर 45 की रॉयल प्रेसिडेंसी सोसायटी की 8वीं मंजिल से एक छात्र की गिरने के चलते संदिग्ध हालत में मौत की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस की मानें तो सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी देखा जा रहा है, जिससे यह मालूम चल सके कि मृतक अंश 8वी मंजिल पर कैसे पहुंचा.
रॉयल प्रेसिडेंसी सोसायटी की 8वीं मंजिल से गिर कर छात्र की मौत कई सवाल खड़े कर रही है. सोसायटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने के बाद एक छात्र 8वी मंजिल पर कैसे पहुंचा, जबकि उसका दोस्त चौथी मंजिल पर रहता है और दोनों के बीच किताब को लेकर क्या बात हुई. जैसा कि मृतक के दोस्त ने पुलिस को बताया कि जो बुक अर्श को चाहिए थी वह उसके पास नहीं थी और दोनों कॉरिडोर में ही मिले थे.