फतेहाबाद: हरियाणा में श्रम कल्याण बोर्ड की ओर से मजदूरों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शर्त से मजदूर वर्ग खफा है. रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने की वजह से मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. इससे नाराज मजदूरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सैकड़ों मजदूर लघु सचिवालय पहुंचे. मजदूरों ने यहां धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मजदूरों की सरकार से मांग है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शर्त हटाई जाए या फिर मजदूरों का रजिस्ट्रेशन सरल प्रक्रिया के तहत करवाया जाए. मजदूरों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे हैं.
मजदूरों ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है. यदि सरकार ने 15 दिन में मजदूरों की बात नहीं मानी तो मजदूर सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे.