फतेहाबाद: शहर के गांव सनियाना के पास खेत में काम कर रहे हैं एक मजदूर की बिजली के करंट (Electricity Current) की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.
दरअसल खेत में काम कर रहे मजदूर के सामने अचानक सांप आ गया था. जिसके चलते मजदूर डर के मारे बिजली के खंभे पर चढ़ गया. इसके चलते करंट लगने से उसकी मौत हो गई. इधर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गई है. वहीं मजदूर के घरवालों को इसकी सूचना दे दी गई है. मृतक की पहचान गांव दनोदा निवासी 26 वर्षीय जय भगवान के रूप में हुई.
बता दें कि मृतक शादीशुदा था, वह पड़ोस के गांव बस्ती में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. शनिवार को प्रवीण के क्षेत्रों में काम करते समय अचानक सांप के सामने आ जाने से जयभगवान डर गया और पास में लगे बिजली के खंबे पर जा चढ़ा. इसके बाद करंट लगने से जय भगवान की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में युवक की मौत के बाद बवाल, सड़क पर आगजनी, पुलिस PCR में लगाई आग
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मृतक की मां तेजो बाई की शिकायत पर धारा 174 के तहत इतिफाकिया कार्रवाई शुरू कर दी है.