फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में एक पुलिसकर्मी की अभद्रता सामने आई (policeman misbehave in Fatehabad) है. पुलिसकर्मी के अभद्र व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. यह वीडियो फतेहाबाद के रतिया इलाके का बताया जा रहा है. जहां वर्दी पहने शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी एक होटल संचालक के साथ मारपीट करता नजर आ (viral Video of Fatehabad police) रहा है.
शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आने के बाद आलाधिकारी ने कार्रवाई भी की है. बता दें कि जब वर्दी पहने पुलिसकर्मी शराब के नशे में होकर अभद्र व्यवहार कर रहा था तो किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर (ruckus of drunken policeman in fatehabad) दिया.
मामला एसपी के संज्ञान में आया तो एसपी आस्था मोदी ने पुलिसकर्मी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर (policeman suspend in fatehabad) दिया. इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए. बता दें कि बीते दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिस कर्मचारी होटल संचालक को पीटते हुए और उसके साथ अभद्रता करते नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि अभद्रता करने वाला पुलिसकर्मी रतिया थाने में तैनात है.
यह भी पढ़ें-26 ग्राम स्मैक के साथ नारकोटिक्स की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार