फतेहाबाद: हरियाणा रोडवेज में सफर करना जान जोखिम में डालने जैसा है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आए दिन प्रदेश के छात्र और छात्राएं अपनी जान खतरे में डालकर हरियाणा रोडवेज में सफर तय करने को मजबूर हैं. ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें छात्राएं बस के दरवाजे पर खड़े होकर सफर करती दिखाई दे रही हैं.
हरियाणा रोडवेज का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो फतेहाबाद का बताया जा रहा है और बस हिसार की. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ छात्राएं बस में जगह नहीं होने की वजह से बस के गेट पर ही खड़ी हैं. वीडियो में तेज गति से चलती बस के गेट पर खड़े होकर छात्राएं सफर करती दिखाई दे रही हैं.
जानकारी के मुताबिक बस फतेहाबाद के भोडीया खेड़ा कॉलेज से छात्राओं को लेकर आ रही थी, लेकिन बस में जगह नहीं होने की वजह से छात्राओं को बस के गेट पर ही लटककर सफर तय करना पड़ा.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में प्रशासन के आदेशों की उड़ी धज्जियां, कचरे के ढेर में आग से जहरीली हुई हवा
बस के गेट पर सफर कर रही छात्राएं
वीडियो में एक शख्स की आवाज भी सुनाई दे रही है. जो ये कह रहा है कि ये है प्रदेश की बेटियों का हाल. ये वही हरियाणा है, जहां बेटियों को पढ़ाने और बढ़ाने की बात होती है, लेकिन आलम ये है कि ये बेटियां बस में ही जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजूबर हो रही हैं.
वहीं वीडियो के सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद लोग इस तेजी से शेयर कर रहे हैं. लोग सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि हरियाणा रोडवेज के हालात कब सुधरेंगे? क्या छात्राओं को इसी तरह बसों के दरवाजे में सफर करना पड़ेगा?