फतेहाबाद: जिले के रतिया इलाके में एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. दो महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी इतनी सफाई से की कई की दुकानदार को इसकी भनक तक नहीं लगी.
कैसे दिया चोरी को अंजाम
चोरी की घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं जींस की पैंट खरीदने के लिए पहुची हैं. महिलाएं दुकानदार से पैंट दिखाने के लिए कहती हैं जिसके बाद दुकानदार महिलाओं को पैंट दिखाने लगता है. तभी मौका देख कर एक महिला जींस की एक पैंट अपनी शाल की आड़ में छुपा कर चोरी कर लेती है. दुकानदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी.
ये भी पढ़ें- पलवल में फिल्मी अंदाज में चोरी, देखिए कैसे 3 नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
बाद में हुआ दुकानदार को शक
महिलाएं कपड़ा पसंद नहीं आने के कारण वापस चली गईं लेकिन जब दुकानदार पैंटों को वापस रख रहा था, उस समय उसे लगा कि एक पैंट कम है जिसके बाद दुकानदार ने सीसीटीवी खंगाला. जब दुकानदार को चोरी का पता चला. दुकानदार की ओर से पुलिस को इस मामले की शिकायत नहीं दी गई. दुकानदार संदीप कुमार ने बताया कि दो महिलाएं पैंट लेने दुकान में आईं और एक जींस की पैंट चोरी करके ले गई.
ये भी पढ़ें- 100 रुपये किलो पहुंचा प्याज का दाम, आम जनता पर पड़ रही महंगाई की मार