ETV Bharat / state

'मौत' बांट रहा पराली का धूआं, जीरो विजिबिलिटी से आपस में टकराए वाहन - stubble in fatehabad

फतेहाबाद में पराली का धुंआ इस कदर फैला कि दो गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. किसानों के बेपरवाह होने से एक बड़ा हादसा हो गया. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और पराली की आग को बुझाया.

टोहाना में जीरो विजिबिलिटी से आपस में टकराए वाहन
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 8:58 PM IST

फतेहाबाद: प्रशासन बेशक पराली की आग रोकने के लिए बडे-बडे दावे कर ले, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और नजर आती है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र टोहाना में पराली का धुंआ उस समय मुसीबत बन गया जब टोहाना-रतिया मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे लगभग 12 एकड़ की फसल में आग लगा दी गई, जिसका धुंआ एकदम सड़क पर फैल गया.

पराली के धुएं के चलते दो गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
राहगीरों को दिन में अपने वाहनों की बत्तियों और हॉर्न का सहारा लेना पड़ा. इस बीच दो वाहन आपस में भीड़ गए. जिससे एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. मामले की सुचना फायर बिग्रेड को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर इस आग पर काबू पाया.

जीरो विजिबिलिटी से आपस में टकराए वाहन, देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- नूंह: पराली न जलाने को लेकर स्कूली छात्राओं ने रैली निकाली

पराली के धुंए से सड़क पर चलना मुश्किल
वाहन चालक बलवंत कुमार का कहना था कि इस तरह से आग लगातार कहीं न कहीं लग रही है, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है. वहीं अपना-अपना धान लेकर टोहाना मंडी जा रहे राजकुमार चालक ने बताया कि इस धुंए की वजह से उन्हें खासी परेशानी हुई है.

'किसानों पर की जाएगी कार्रवाई'
वहीं घटना स्थल पर तहसीलदार प्रकाश चन्द्र ने बताया कि वो लगातार इन किसानों को कह रहे थे कि पराली में आग न लगाएं. किसानों ने आश्वासन दिया था, लेकिन इसके बावजूद ये आग लगा दी गई है, जिससे यातायात रूका रहा. इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

फतेहाबाद: प्रशासन बेशक पराली की आग रोकने के लिए बडे-बडे दावे कर ले, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और नजर आती है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र टोहाना में पराली का धुंआ उस समय मुसीबत बन गया जब टोहाना-रतिया मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे लगभग 12 एकड़ की फसल में आग लगा दी गई, जिसका धुंआ एकदम सड़क पर फैल गया.

पराली के धुएं के चलते दो गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
राहगीरों को दिन में अपने वाहनों की बत्तियों और हॉर्न का सहारा लेना पड़ा. इस बीच दो वाहन आपस में भीड़ गए. जिससे एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. मामले की सुचना फायर बिग्रेड को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर इस आग पर काबू पाया.

जीरो विजिबिलिटी से आपस में टकराए वाहन, देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- नूंह: पराली न जलाने को लेकर स्कूली छात्राओं ने रैली निकाली

पराली के धुंए से सड़क पर चलना मुश्किल
वाहन चालक बलवंत कुमार का कहना था कि इस तरह से आग लगातार कहीं न कहीं लग रही है, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है. वहीं अपना-अपना धान लेकर टोहाना मंडी जा रहे राजकुमार चालक ने बताया कि इस धुंए की वजह से उन्हें खासी परेशानी हुई है.

'किसानों पर की जाएगी कार्रवाई'
वहीं घटना स्थल पर तहसीलदार प्रकाश चन्द्र ने बताया कि वो लगातार इन किसानों को कह रहे थे कि पराली में आग न लगाएं. किसानों ने आश्वासन दिया था, लेकिन इसके बावजूद ये आग लगा दी गई है, जिससे यातायात रूका रहा. इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:टोहाना हरियाणा -
प्रदेशअध्यक्ष भाजपा व जजपा प्रदेशअध्यक्ष के इलाके में नहीं थम रहा पराला का धुआ, मुखय सड़क किनारे धल्लडे से दिन-दहाडे जल रही है पराली, बन रही है हादसों का सबब, टोहाना-रतिया मुखय पर वाहनों के पहिए थमे, दो वाहन आपस में भभ्ीडे, कार हुई क्षत्रिग्रस्त, हो सकता था बडा हादसा, सैकडों राहगीर हुए परेशान, फायर बिग्रेड की गाडी ने आग पर पाया काबू। तहसीदार प्रकाशचन्द्र ने कहा कि वो लगातार कह रहे थे कि पराली में आग मत लगाना, उसके बावजूद लगाई आग। Body:प्रशासल बेसक पराली की आग रोकने बडे-बडे दावे कर ले पर धरातल पर हकीकत कुछ और नजर आती है, भाजपा प्रदेशअध्यक्ष व जजपा प्रदेशअध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र में यह धुआ उस समय मुसीबत बन गया जब टोहाना रतिया मुखय मार्ग पर सड़क किनारे लगभग 12 एकड की फसल में आग लगा दी गई, जिसका धुआ एकदम सड़क पर फैल गया, राहगीरों को दिन में अपने वाहनों की बत्तीयों व हार्न का साहरा लेना पड़ा। इस बीच दो वाहन आपस में भ्भीड भ्भी गए जिससे एक गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। दो तरफ वाहन धुआ छटने तक रूके रहे। मामले की सुचना
फायर बिग्रेड को दी गई जिसके बाद उसने मौके पर पहुच कर इस आग पर काबू पाया। वही राहगीर इससे खासे परेशान नजर आए मोटर साईकल चालक बलवंत कुमारका कहना था कि इस तरह से आग लगतार कही न कही लग रही है जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है वही अपना अपना धान लेकर टोहाना मण्डी आ रहे राजकुमार चालक ने बताया कि इस धुंए की वजह से उसे खासी परेशानी हुई है। आपस में वाहन भ्भिडने का खतरा बना रहा। बडी मुश्किल से धुंए से निकल कर आए है।
वही घटना स्थल पर तहसीलदार प्रकाश चन्द्र ने बताया कि वो लगातार इन किसानों को कह रहे थे कि पराली में आग न लगाना, इन्होने आश्चासन दिया था मगर इसके बावजूद ये आग लगा दी गई है, जिससे यातायात रूक रहा। इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इससे सांस लेने की व ट्रैफिक की समस्या है समस्या ही समस्या है। Conclusion:
bite1 - राजकुमार व बलवन्त राहगीर
bite2 - प्रकाश चन्द्र, तहसीलदार टोहाना
vis1 _ cut shot
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.